HomeहरदोईHardoi News: युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

Hardoi News: युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

सांडी/हरदोई: सांडी क्षेत्र के जन्डैलपुरवा गांव में शराब ठेका के पास युवक को गोली मार दी गई। परिजनों की ओर से तीन लोगों पर मारपीट और गोली मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

सांडी के सुगमा गांव निवासी सचिन सिंह जन्डैलपुरवा गया था। परिजनों का कहना है की शुक्रवार रात सचिन शराब के ठेका पर पहले से मौजूद सुरसा थाना के मोना गांव निवासी अमित, सिमरा चौराहा निवासी राम लखन, बढ़ैयन पुरवा निवासी राजकुमार से लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद अमित ने तमंचे से सचिन के पैर में गोली मार दी।



घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सचिन सिंह को इलाज के लिए भेजा गया है। इंस्पेक्टर सुनील सिंह के मुताबिक दोनों पक्षों में लेनदेन को लेकर मारपीट हुई है। उन्होंने कहा कि गोली मारने की बात प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रही है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें