अतरौली/हरदोई: अतरौली थाना क्षेत्र में भरावन माल मार्ग पर बाइक सवार अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गया। हादसे में दंपती समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां देर रात पति ने दम तोड़ दिया।
लखनऊ के इंटौजा थाने के ग्राम कुमरावां निवासी शंकर मजदूरी करता था। उसकी पत्नी शांति मानसिक बीमार हैं। गुरुवार शाम वह पत्नी को लेकर अपने साढ़ूू सुखदेव के साथ पत्नी की दवा लेकर बाइक से घर लौट रहा था। भरावन-माल मार्ग पर मिश्राखेड़ा गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। हादसे में तीनों घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां पर डॉक्टरों ने शांति व साढ़ू सुखदेव की प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी कर दी, लेकिन शंकर की हालत गंभीर होने के चलते उसे भर्ती कर लिया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन आ गए। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा सात बच्चे हैं। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। एसओ अतरौली दीपक शुक्ला ने बताया कि बाइक अनियंत्रित होने से हादसा हुआ है।
- यह भी पढ़े :
- Hardoi News: चाचा-भतीजे से बुआ-भतीजी को प्यार,सीओ से लगाई शादी की गुहार
- Hardoi News: कांवड़ यात्रा के लिए अनुमति की आवश्यकता नही है- जिलाधिकारी