होमहरदोईHardoi News: चाचा-भतीजे से बुआ-भतीजी को प्यार,सीओ से लगाई शादी की गुहार

Hardoi News: चाचा-भतीजे से बुआ-भतीजी को प्यार,सीओ से लगाई शादी की गुहार

spot_img

पाली/हरदोई: पाली थाना क्षेत्र के गांव की बुआ-भतीजी को चाचा-भतीजे से प्यार हो गया। कॉलेज जाने की बात कर दोनों फरार हो गईं। परिजन उनकी खोजबीन कर रहे थे। इस बीच दोनों युवतियों ने सीओ शाहाबाद के पास पहुंचकर खुद को बालिग बताकर प्रेमियों से शादी कराने की गुहार लगाई। सीओ ने दोनों को पाली थाने भेज दिया। जहां पर दोनों परिजनों के सामने शादी की बात पर अड़ी रहीं।

क्षेत्र के एक गांव निवासी दो युवतियां रिश्ते की बुआ-भतीजी हैं। इसमें एक जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कोर्स (जीएनएम) और दूसरी बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। उनके यहां मझिला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी चाचा-भतीजे का आना जाना था। लगभग दो वर्ष से बुआ को चाचा और भतीजी का भतीजे से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

फोन पर बात होते-होते शादी तक मामला पहुंच गया। दोनों के संबंधों की जानकारी युवतियों के परिजनों को हो गई। इस पर परिजनों ने उन पर पाबंदियां लगानी शुरू कर दी। दो दिन पहले दोनों कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकलीं और फरार हो गईं। देर शाम तक उनके घर वापस न आने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरु कर दी।

इधर गुरुवार की शाम दोनों युवतियां सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय के कार्यालय पहुंचीं। जहां पर दोनों ने खुद के बालिग होने के दस्तावेज दिखाकर अपने प्रेम-प्रसंग की जानकारी दी। दोनों ने अपने प्रेमियों के साथ शादी करने की गुहार लगाई। कहा कि परिजन उनके फैसले के खिलाफ हैं, घर जाने पर उनकी हत्या कर देंगे। सीओ ने दोनों को महिला पुलिस कर्मियों के साथ पाली थाने भेज दिया।

जहां पर परिजन भी आ गए। परिजनों के सामने दोनों प्रेमियों के साथ शादी करने पर अड़ी रहीं। एसओ सुनील दत्त कौल ने बताया कि दोनों पक्ष शादी करने को तैयार हो गए थे। इसलिए दोनों परिजनों के साथ चली गईं।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें