होमहरदोईहरदोई : श्मशान की भूमि पर बनाया तालाब, 5 को नोटिस

हरदोई : श्मशान की भूमि पर बनाया तालाब, 5 को नोटिस

spot_img

हरदोई :: श्मशान की भूमि पर तालाब खोदे जाने के मामले को डीएम अविनाश कुमार ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी सहित 5 लोगों को नोटिस जारी की है। सभी से साक्ष्य सहित तीन दिन में जवाब मांगा है।

हरदोई : दुष्कर्म की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला समेत 5 गिरफ्तार

मामला विकासखंड टोडरपुर की ग्राम पंचायत अंतोरा से जुड़ा हुआ है। बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में अंतोरा में श्मशान घाट के चमरहिया तालाब की सफाई मनरेगा से कराई गई। कार्य पर 231550 रुपये खर्च किए। मामले की जानकारी होने पर डीएम अविनाश कुमार ने जांच कराई।

प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से 4 वर्षो में भारी संख्या में लोगों को लाभान्वित कराया गया:- पूर्णिमा वर्माजन

एसडीएम और डीपीआरओ की रिपोर्ट में सुरक्षित श्रेणी की भूमि श्मशान पर तालाब का काम कराए जाने की पुष्टि हुई। राजस्व विभाग से अनुमति के बिना मनरेगा से कराए गए कार्य को अनियमित श्रेणी में माना गया।

यह भी पढ़ें: 84 कोसीय परिक्रमा: चौथे व अंतिम पड़ाव स्थल ग्राम साखिन पहुुंचा

जिला अधिकारी टोडरपुर के कार्यक्रम अधिकारी रहे बीडीओ ऋषिपाल सिंह से जवाब मांगा है कि खतौनी और अनुमति के बिना वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति किस आधार पर दी गई? इसी के साथ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, प्रशासक का काम देख रहे अपर सांख्यिकी अधिकारी, निवर्तमान प्रधान सोमपाल और पंचायत सचिव से भी जवाब-तलब किया है।

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें