HomeहरदोईHardoi: हरदोई में 48 घंटे से बारिश जारी, डीएम ने दिए 2 दिन...

Hardoi: हरदोई में 48 घंटे से बारिश जारी, डीएम ने दिए 2 दिन स्कूल बंद करने के आदेश

Hardoi: हरदोई में पिछले 48 घंटों से लगातार रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। बुधवार रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार को पूरे दिन जारी रही, जिससे शहर का जनजीवन ठप हो गया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं और सड़कों पर सन्नाटा छा गया है।

गुरुवार शाम तक 24 घंटों में 33 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश का पालन करते हुए कक्षा 1 से इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूलों को दो दिन के लिए बंद रखने का निर्देश दिया है।



बारिश से शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली, लेकिन इसके साथ ही जलभराव की समस्या भी बढ़ गई है। नघेटा रोड, आवास विकास कॉलोनी, नुमाइश चौराहा, अशराफ टोला, आज़ादनगर, और नुमाइश पुरवा जैसे इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, कई जगहों पर पेड़ गिरने से यातायात भी प्रभावित हुआ है।

शहर के मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी आरसी वर्मा के अनुसार, 24 घंटों में 33 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। बारिश के कारण अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। वर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में और बारिश होने की संभावना है।

जिलाधिकारी के आदेश के तहत, शुक्रवार और शनिवार को इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे, ताकि बच्चों और अभिभावकों को बारिश के दौरान आवागमन की कठिनाइयों से बचाया जा सके।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें