हरदोई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट के आदेश पर बिलग्राम कोतवाली में दरोगा समेत तीन लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट और छेड़खानी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र की एक महिला के अनुसार उसके घर पड़ोस में मुर्गा फार्म बना है। पीड़ित महिला का आरोप है कि मांधौगंज कोतवाली के दलनप़ुरवा निवासी अवदेश का उस पर 14000 मुर्गा खरीद का बाकी था। 14 अक्तूबर 2021 में अवधेश ने अपने रुपए मांगे। रुपये नहीं होने कारण बाद देने के लिये कहा जिससे अवधेश ने उसके पति के साथ गाली गलौज के साथ पिटाई भी कर दी।
अवधेश की शिकायत पर दरोगा वीर प्रताप सिंह और सिपाही अशोक ने उसे कोतवाली बुलाया था। जहां पर दरोगा ने उससे 50 हजार रुपये मांगे, रुपये देने में उसने असमर्थता जताई। जिसके बाद दरोगा, सिपाही व अवधेश ने घर आकर मारपीट की और पीड़िता के साथ छेड़खानी की।
एएसपी पूर्वी अनिल सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है, मामले की जांच की जा रही है।
- यह भी पढ़ें:
- खुदाई के दौरान पड़ोसी का 2 मंजिला मकान भरभरा कर गिरा
- हरदोई में 6662 करोड़ के उद्योग के लिए 900 एकड़ भूमि चिन्हित
- शोहदे ने मांगा मोबाइल नम्बर, लड़िकयों ने दिए लात घूसे और चप्पल