फर्रुखाबाद: शोहदे ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि वह मोबाइल न० मांगेगे और बदले में लड़कियां लात घूसे और चप्पल देगीं, लेकिन ऐसा हुआ फर्रुखाबाद जिले में. कोचिंग से लौट रहीं छात्राओं ने मोबाइल नंबर मांगने पर शोहदे की जमकर पिटाई कर दी।
वहीं शोहदे को सबक सिखाने का वीडियो वायरल होने पर छात्राओं की जमकर सराहना हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो रेलवे रोड स्थित सिंधी कॉलोनी क्षेत्र का बताया जा रहा है।
मौके पर मौजूद लोगों के- अनुसार, कुछ छात्राएं पास के ही मोहल्ले से कोचिंग पढ़कर लौट रही थीं। उसी समय बाइक सवार एक लडकें ने कुछ छात्राओं से मोबाइल नंबर मांगा। पहले तो छात्राओं ने ध्यान नहीं किया, मगर बार-बार कहने पर उनमे से तीन छात्राएं बर्दास्त नहीं कर पाई।
उन्होंने शोहदे को पकड़ लिया और लात-घूंसों से पिटाई कर दी। इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया। शोहदे की पिटाई मोहल्ले वाले खड़े देख रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग बेटियों की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि लड़कियों ने जो किया वह सही है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
- यह भी पढ़ें:
- Hardoi: कार्यों में लापरवाही पर 2 खंड प्रेरकों को सेवा समाप्ति का नोटिस
- अवर अभियंता के निलंबन की संस्तुति, जाने कारण
- फर्जी राशन कार्ड बनाकर परिवार में बांटा जा रहा है सरकारी राशन, कोटेदार सहित 3 पर मुकदमा