Homeहरदोईइलेक्ट्रीशियन तथा इलेक्ट्रानिक मैकेनिक के साक्षात्कार 26 मार्च को:- आर0एस0 यादव

इलेक्ट्रीशियन तथा इलेक्ट्रानिक मैकेनिक के साक्षात्कार 26 मार्च को:- आर0एस0 यादव

हरदोई : प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 हरदोई आर0एस0 यादव ने अवगत कराया है कि औद्योगिक इकाई जियो कम्पनी द्वारा 26 मार्च 2022 को एक कैम्पस साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा, जिसमें राजकीय एवं निजी आईटीआई से इलेक्ट्रीशियन तथा इलेक्ट्रानिक मैकेनिक व्यवसाय से उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी प्रतिभाग कर सकते है।

उन्होने कहा है कि इच्छुक अभ्यर्थी कोविड-19 वैक्सीनेशन रिपोर्ट, दो फोटो तथा समस्त शैक्षिक व तकनीकी प्रमाण पत्रों के साथ उक्त तिथि को प्रातः 09 बजे आईटीआई परिसर हरदोई में उपस्थित होकर रोजगार मेला में सम्मिलित हो।

पंजीयन के उपरान्त ही कृषकों का गेहूं क्रय किया जायेगा:- ए0डी0एम0

अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी ने अवगत कराया है कि रबी विपणन वर्ष 2022-23 हेतु जनपद मेें गेहूं खरीद 01 अप्रैल 2022 से प्रारम्भ होगी और गेहूं का समर्थन मूल्य रू0-2015.00 प्रति कुन्तल किसान को दिया जायेगा उन्होंने बताया है कि पंजीयन के उपरान्त ही कृषकों का गेहूं क्रय किया जायेगा।

- Advertisement -

2 COMMENTS

Comments are closed.

spot_img
- Advertisment -

लेटेस्ट