होमहरदोईक्षय रोग की जॉच व उपचार संवेदीकरण गोष्ठी का हुआ आयोजन

क्षय रोग की जॉच व उपचार संवेदीकरण गोष्ठी का हुआ आयोजन

spot_img

हरदोई : जिला क्षय रोग अधिकारी देशदीपक पाल ने बताया है कि आज 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में हरदोई जनपद में जिला स्वास्थ्य समिति हरदोई द्वारा क्षय रोग की विभीषिका एवं क्षय रोग की जॉच व उपचार हेतु जनपद में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी जन सामान्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक संवेदीकरण गोष्ठी का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार, हरदोई के परिसर में किया गया

जिसमें पत्रकार, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, चिकित्सक गण एवं, स्वयंसेवी संस्था व अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित हुये। डा0 ओम प्रकाश तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरदोई द्वारा जनपद में चल रहे क्षय रोग कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी दी गई। डा0 देशदीपक पाल, जिला क्षय रोग अधिकारी, हरदोई ने बताया कि जनपद में प्रति 1.5 से 2.5 लाख की जनसंख्या पर एक टी0वी0 यूनिट का निर्धारण किया गया है।

जनपद में कुल 20 टी0वी0 यूनिट स्थापित हैं। प्रत्येक एक लाख की जनसंख्या पर एक माइक्रोस्कोपी केन्द्र (कुल 43) स्थापित किये गये हैं। इन केन्द्रों पर टी0बी0 की जॉच व उपचार किया जाता है। जांच में टी०बी० पाये जाने पर रोगी को उसके निकट के डाट केन्द्र (उपकेन्द्र स्तर पर स्थापित) पर प्रशिक्षित डॉट्स कमी (ए०एन०एम०/आशा/आवा0/प्राइवेट चिकित्सक) द्वारा डॉट्स का उपचार दिया जाता है।

क्षय रोग मुक्त उत्तर प्रदेशः क्षय रोगियों को गोद लेने हेतु प्रदेश व्यापी विशेष अभियान चलाये जाने में उ0प्र0 शासन लखनऊ के पत्रांक संख्या 217/पाँच 7-2022 में दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद हरदोई में विश्व क्षय रोग दिवस 24 गार्च, 2022 से प्रदेश में क्षय रोगियों को गोद लेने हेतु एक माह के विशेष अभियान का प्रारम्भ मुख्य विकारा अधिकारी सुश्री आकाक्षा राना द्वारा क्षय रोगी पौष्टिक आहार की किट देते हुये शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर डा0 ओम प्रकाश तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० देशदीपक पाल. जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 मनोज श्रीवास्तव, आधीक्षक डा० सुशील कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अगरजीत सिंह अजमानी, डा0 प्रदीप कश्यप, डा0 राजेश वर्मा द्वारा क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार की किट वितरित करते हुये गोद लिया गया।

इसके अतिरिक्त श्री अविनाश चन्द्र गुप्ता, एकबोटोट/समाजसेवी, सर्वाेदय आश्रग की कुसुम जौहरी, कलीमजल्ला फारूकी, महेन्द्र कुमा हरिनाम सिंह, जावेद खान आदि के द्वारा कुल 51 क्षय रोगियों को अपने स्त्रोतों से पौष्टिक आहार के रूप में मूंगफली, गुड, चना, रात्तू, गजक एवं बॉनविटा की किट वितरित करते हुये गोद लेने की प्रक्रिया सम्पादित की गई। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुये जनपद के समस्त सागु०स्वाकेन्द्रों सहित सागु०स्वाकेन्द्र, सण्डीला 26, बावन में 10. टोडरपुर में 15, गाधौगंज 13 कोथावां 15 क्षय रोगियों को क्षय रोगियों को गोद लेकर पौष्टिक आहार किट वितरित की गई।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना व मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 ओम प्रकाश तिवारी ने संयुक्त अपील करते हुये जनपद के इच्छुक लोकोपकारी सामाजिक/शैक्षणिक संस्थाओं/गणमान्य नागरिको से अपील की कि वह भी इस पवित्र कार्य अपना सहयोग देकर क्षय रोगियों को अपने परिवार के सदस्य के समान भावनात्मक सहयोग प्रदान करें।

गोष्ठी में डा० गनोज श्रीवास्तव, अधीक्षक, 100 शैय्या संयुक्त्त चिकित्सालय, डा0 सुशील कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 प्रशान्त रंजन उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 प्रदीप कश्यप, उप जिला क्षय रोग अधिकारी, हरदोई, डा0 राजेश, डा0 अमरजीत सिंह अजनानी, श्री अविनाश चन्द्र गुप्ता, एडवोकेट/सचिव, लायन्स क्लब, समाजसेवी, वन्दना गुप्ता, कुसुग जौहरी, सर्वाेदय आश्रम, बन्दना सर्वाेदय आश्रग के स्वयंरोवी सहित अनेको जन रामान्य सहित जिला क्षय केन्द्र, हरदोई के महेश श्रीवास्तव, बृजेश मित्रा, महेन्द्र कुमार, अनुग्रह शक्ति पारद्धाज, कमलेश खान सिंह डिसूजा, अरविन्द कुमार, लोकेश श्रीवास्तव, मनोज शुक्ला, विनोद आदि उपस्थित रहे। अन्त में जिला क्षय रोग अधिकारी, हरदोई डा0 देशदीपक पाल ने गोष्ठी में भाग लेने आये हुये सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें