Home हरदोई 01 लाख 19 हजार की लूट करने वाले 03 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

01 लाख 19 हजार की लूट करने वाले 03 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

हरदोई। शहर में लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 03 लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना कोतवाली शहर इलाके के धन्नूपुरवा में 17 मार्च की रात स्कूटी सवार तीन लुटेरों ने किराना व्यापारी विवेक गुप्ता से 01 लाख 19 हजार रुपये नगद नगद अन्य सामान लूट लिया था। वारदात के बाद से पुलिस सक्रिय थी।

कोतवाली इंस्पेक्टर दीपक शुक्ला ने एसओजी व स्वाट टीम की मदद से आज तीनों लुटेरों को सांडी रोड से गिरफ्तार कर लिया। इन लुटेरों की पहचान रतिभान गुप्ता व अरविंद कुमार निवासी धन्नूपुरवा व इखलाक हुसैन निवासी चांद बेहटा थाना कोतवाली शहर के रूप में हुई, जिनके पास से 03 तमंचा, 06 जिंदा कारतूस व 02 करतूस के खोखे व लूट में प्रयुक्त स्कूटी बरामद हुई।

लूट का सामान बरामद कर पुलिस ने भेजा जेल, एसपी ने किया खुलासा

तलाशी में पुलिस ने लूटे हुए 01 लाख 19 हजार रुपये भी स्कूटी की डिग्गी से बरामद किए। इस घटना का खुलासा मीडिया के सामने करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि उक्त लुटेरों ने इससे पूर्व भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रचलित है। उन्होंने कहा कि जिले में अपराध व अपराधियों को किसी भी सूरत में पनपने नही दिया जाएगा।

- Advertisement -

1 COMMENT

Comments are closed.

ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर ही हुई मौत

हरदोई: पिहानी मार्ग पर कुइयां-पुरेला गांव के बीच में ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं हादसे...

दोहरे हत्याकांड में 5 आरोपित गिरफ्तार, एक मुठभेड़ में घायल

Hardoi: मझिला में बुधवार को पूर्व प्रधान के पुत्र और प्रधान के भतीजे की सनसनीखेज हत्याकांड में पांच आरोपित शनिवार को पुलिस...

आशुलिपिक पद हेतु करे आवेदन, जाने कहाँ से मिलेंगे आवेदन पत्र

Hardoi: स्थाई लोक अदालत मे रिक्त आशुलिपिक के पद के लिए आवेदन माँगा गया है. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई मा0...

उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाई छू रहा हैः-जेपीएस राठौर

हरदोई/HDI Bharat: उत्तर प्रदेश सरकार के सुशासन, विकास एवं रोजगार के सफलता पूर्वक छः वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में...