हरदोई। शहर में लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 03 लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना कोतवाली शहर इलाके के धन्नूपुरवा में 17 मार्च की रात स्कूटी सवार तीन लुटेरों ने किराना व्यापारी विवेक गुप्ता से 01 लाख 19 हजार रुपये नगद नगद अन्य सामान लूट लिया था। वारदात के बाद से पुलिस सक्रिय थी।
कोतवाली इंस्पेक्टर दीपक शुक्ला ने एसओजी व स्वाट टीम की मदद से आज तीनों लुटेरों को सांडी रोड से गिरफ्तार कर लिया। इन लुटेरों की पहचान रतिभान गुप्ता व अरविंद कुमार निवासी धन्नूपुरवा व इखलाक हुसैन निवासी चांद बेहटा थाना कोतवाली शहर के रूप में हुई, जिनके पास से 03 तमंचा, 06 जिंदा कारतूस व 02 करतूस के खोखे व लूट में प्रयुक्त स्कूटी बरामद हुई।
लूट का सामान बरामद कर पुलिस ने भेजा जेल, एसपी ने किया खुलासा
तलाशी में पुलिस ने लूटे हुए 01 लाख 19 हजार रुपये भी स्कूटी की डिग्गी से बरामद किए। इस घटना का खुलासा मीडिया के सामने करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि उक्त लुटेरों ने इससे पूर्व भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रचलित है। उन्होंने कहा कि जिले में अपराध व अपराधियों को किसी भी सूरत में पनपने नही दिया जाएगा।
👏👏👏