होमहरदोईहरदोई : जिले की शराब दुकानों का किया गया निरीक्षण, 6 दुकानों...

हरदोई : जिले की शराब दुकानों का किया गया निरीक्षण, 6 दुकानों का किया चालान

spot_img

पिहानी: क्षेत्राधिकारी हरियावां ने आज अपर मुख्य सचिव तथा जिलाधिकारी के आदेश पर कस्बे के अंग्रेजी तथा देशी शराब के दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली कमियां की रिपोर्ट 48 घंटे के अंदर भेजने के आदेश दिया है।क्षेत्राधिकारी हरियावां ने बताया की शराब की बिक्री में कोई मिलावट हुई तो होगी कड़ी कार्यवाही।

यह भी पढ़ें – गैर इरादतन हत्या के 4 अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गए जेल

प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र ने कहा कि शराब बेचने के लिए जो शाशन से आदेश आया है उस आदेश का पालन करे तथा समय का विशेष ध्यान रखते हुए दुकान खोले तथा बंद करे। वही दूसरी तरफ कस्बा प्रभारी धीरेन्द्र यादव ने दुकान पर शराब पीने वालों को लेकर नाराजगी जतायी तथा कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि दुकान पे शराब अगर पिलाई तो होगी कड़ी कार्यवाही।साथ मे शराब बेचते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क आदि का विशेष ध्यान रखे।

30 जून तक हर हाल में स्थापित हो जाए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट: नितिन अग्रवाल

दुकान पर आने से पहले ग्राहक को बता दे कि मास्क लगाकर दुकान पर आए। दुकानों का निरीक्षण करने के बाद कस्बे में वे वजह दौड़ रहे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए तीन सवारी वाले वाहनों के चालान भी किये गए,कस्बा इंचार्ज धीरेन्द्र यादव ने वे वजह मास्क तथा संदिग्ध दिखी गाड़ी की तलाशी भी ली

10 की बोर्ड परीक्षा निरस्त, जाने 12वीं की परीक्षा होगी कब

संडीला: एसडीएम संडीला व सीओ ने क्षेत्र मेें संचालित शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान रेट व स्टॉक बोर्ड न मिलने पर दुकानों का चालान किया।

एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव व सीओ महावीर सिंह ने शनिवार को बस स्टैंड समेत कस्बा व औद्योगिक क्षेत्र में संचालित शराब की दुकानों का निरीक्षण किया।कई दुकानों पर स्टॉक व रेट बोर्ड नहीं लगा मिला, जिस पर एसडीएम ने 6 दुकानों पर 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। एसडीएम ने आबकारी निरीक्षक दिलीप कुमार को शाम तक पूरा विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने कछौना कस्बा व क्षेत्र में संचालित दुकानों का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdibharat.rojgaralert
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें