Homeहरदोईराज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को वीर शहीदों एवं...

राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को वीर शहीदों एवं उनके परिजनों तथा वीरंगनाओं का सम्मान करना चाहिए

हरदोई: आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत गांधी भवन परिसर में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आबकारी एवं मद्य निषेध नितिन अग्रवाल में ध्वजा रोहण किया तथा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया।

इसके उपरान्त गांधी भवन हाल में जिला प्रशासन एवं विकास विभाग परिवार की ओर से आयोजित जनपद के वीर शहीदों के परिजनों एवं वीरगंनाओं सम्मान समारोह का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती जिलाध्यक्ष श्री सौरभ मिश्र, क्षेत्रीय अध्यक्ष पीके वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना के साथ वीर शहीदों के परिजनों एवं वीरगंनाओं को शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।



यह भी पढ़े : स्वतंत्रता दिवस: राष्ट्रगान के लिए रुक गया ट्रैफिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ध्वजारोहण

सम्मान समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मंत्री जी ने वीर शहीदों का नमन करते हुए कहा कि देश को आजाद कराने में जिन वीर जवानों ने अपना घर एवं परिवार को त्याग कर अंग्रेजो से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहूति दी, हम सभी को सबसे पहले उनका एवं उनके परिजनों तथा वीरंगनाओं का सम्मान करना चाहिए।

वीर शहीदों के नाम से उनके गांवों में एक-एक सड़क का निर्माण करायें:- नितिन अग्रवाल

उन्होने कहा कि देश को स्वतंत्रता दिलाने में सभी धर्म-जाति के लोगों अहम योगदान रहा है। मंत्री जी ने जिला पंचायत अध्यक्ष से कहा कि जनपद के वीर शहीदों के नाम से उनके गांवों में एक-एक सड़क का निर्माण करायें, इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष में सहमति प्रदान की।

WhatsApp Image 2022 08 15 at 3.55.31 PM
वीर शहीद के परिजन को सम्मानित करते जिलाधिकारी अविनाश कुमार

कार्यक्रम में सेन्ट जेवियर्स के बच्चों ने देश भक्ति पर मनमोहक प्रस्तुत दी जिसकी मुख्य अतिथि सहित सभी ने प्रशंसा की। कार्यक्रम समापन पर नगर मजिस्टेªट डा0 सदानन्द गुप्ता ने सभी अतिथियों, अधिकारियों एवं शहीदों के परिजनों वीरंगनाओं का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी कंचन भारती, अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी,, अतिरिक्त मजिस्टेªट स्वाती शुक्ला, जिला सूचना अधिकरी संतोष कुमार, जिला विकास अधिकारी, पीडी सहित गणमान्य व्यक्तियों आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : 38 साल बाद मिला लांसनायक चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर, ग्लेशियर की चपेट में आने से हुए थे शहीद

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें