होमहरदोईडकैती में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया...

डकैती में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरदोई। कछौना कोतवाली पुलिस ने निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर पड़ी डकैती के मामले में वांछित 25 हजार के इनामी को बदमाश को गाजू तिराहा के पास से गिरफ्तार किया। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) अनिल सिंह यादव ने बताया कि कोतवाली बेनीगंज के गांव झब्बारखेड़ा निवासी सूफियान को कछौना कस्बे के गाजू तिराहे के पास से गिरफ्तार किया।

पिकअप से 6 गोवंश बरामद,चालक गिरफ्तार

वह कछौना कोतवाली क्षेत्र में एक निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर पड़ी डकैती के मामले में वांछित था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का भी मामला दर्ज है।

तिलक समारोह से आठ लाख रुपये से भरा बैग चोरी

हरदोई। देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित तिलक समारोह से आठ लाख रुपये से भरा बैग चोरी हो गया। सीओ सिटी ने मौके पर जाकर जांच की, तो सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक नजर आए। इनमें से एक रुपयों से भरा बैग ले जाते दिख रहा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

यह भी पढ़े – कांग्रेस को बड़ा झटका, शोले ने हाथ का छोड़ा साथ

चंदीपुरवा निवासी राजेश कुमार पांडेय व्यापारी हैं। आटो मोबाइल्स की शॉप के अलावा वे बड़े कृषक भी हैं। गुरुवार को उनके पुत्र विकास पंाडेय का तिलकोत्सव था। आयोजन सीतापुर रोड पर देहात कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक गेस्ट हाउस में था।

तिलकोत्सव के बाद अधिकतर मेहमान और परिजन खाना खाने चले गए। इसी दौरान आयोजन स्थल से आठ लाख रुपये से भरा राजेश पांडेय का बैग गायब हो गया। पहले तो बैग परिसर में ही खोजा गया, लेकिन कोई पता न लगने पर पुलिस को जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े – औचक जांच में गैरहाजिर मिले 15 अधिकारियों कर्मचारियों का वेतन रोका

इस पर सीओ सिटी विकास जायसवाल देर रात ही मौके पर पहुंच गए और चोरी की पड़ताल की। इसके बाद गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए, तो इसमें दो संदिग्ध युवक नजर आए। इनमें से एक युवक रुपयों का बैग ले जाते भी दिख रहा है। सीओ सिटी विकास जायसवाल ने बताया कि देहात कोतवाली में घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है। बैग में रुपयों के अलावा कुछ जरूरी कागज भी थे।

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdibharat.rojgaraler
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें