होमहरदोईखूनी खेल में पुलिस ने 3 हत्यारोपितों को किया गिरफ्तार

खूनी खेल में पुलिस ने 3 हत्यारोपितों को किया गिरफ्तार

spot_img

हरदोई : खेत में भैंस घुस जाने के विवाद में शनिवार को हुए खूनी खेल में पुलिस ने तीन हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे और दो कारतूस बरामद की है साथ ही अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे और दो कारतूस की बरामद

एएसपी पश्चिमी कपिल देव ने बताया कि शनिवार को पाली थाना क्षेत्र के दौलतियापुर पुरानी रंजिश में खेत में भैंस जाने को लेकर विवाद हो गया था और फायरिग हुई थी, जिसमें एक वृद्ध की मौत हो गई थी। वहीं मां-बेटा सहित चार लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने भतीजे रिषीपाल की तहरीर पर पांच लोगों पर एफआइआर दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें – UP में किसको मिलेगा भरण पोषण भत्ता

पुलिस हत्यारोपितों की तलाश में लगी हुई थी। बुधवार को पुलिस टीम ने भखनी रोड पर नहर कोठी से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जबर सिंह, रामऔतार और उधन सिंह बताया है। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे और दो कारतूस बरामद की है। पुलिस अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है।

युवक सहित दो के फंदे पर लटकते मिले शव

हरदोई : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में युवक सहित दो लोगों के शव फंदे पर लटकते मिले। स्वजन घटना का कारण नहीं बता सके।

हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गदनापुर निवासी योगेंद्र मंगलवार शाम को घर से निकल गया। देर शाम को उसका शव ग्रामीणों ने जंगल में फंदे पर लटकते देखा और देखते ही देखते मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

पाली थाना क्षेत्र के ग्राम बसिलिया निवासी अनुज खेतीबाड़ी करता था। स्वजन ने बताया कि मंगलवार को अनुज घर से निकल गया, इसके बाद वह वापस नहीं आया। गांव के बाहर उसका शव फंदे पर लटकता मिला। ग्रामीणों ने शव को देखा और स्वजन को जानकारी दी। स्वजन मौके पर पहुंच गए। स्वजन ने बताया कि अनुज तीन बहनों में अकेला भाई था। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें- कन्नौज: पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी करने में भाजपा नेता समेत 4 गिरफ्तार, 11 की तलाश जारी
यह भी पढ़ें- यूपी: अब शादियों में सिर्फ 25 मेहमान हो सकेगें शामिल , कोरोना के चलते नई गाइडलाइन जारी
यह भी पढ़ें- दिखावटी दौरों से कुछ नहीं होगा, मानवीय बनिये माननीय: अखिलेश यादव
यह भी पढ़ें- MHA Recruitment 2021: गृह मंत्रालय में लॉ ऑफिसर और अकाउंट्स ऑफिसर सहित कई पदों पर निकली भर्तियां
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें