हरदोई/HDI Bharat: सुरसा पुलिस ने घेराबंदी कर गैंगस्टर में नामजद 25 हजार के एक इनामी मवेशी-तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है उसके खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत सुरसा के अलावा बाराबंकी के देवा थाने में मामले दर्ज हैं।
एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह ने बताया कि सुरसा थाने में गैंगस्टर एक्ट में नामजद रामपुर के टांडा बादली का रहने वाला यामीन के खिलाफ मामला दर्ज किया था और यामीन फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
- यह भी पढ़ें :
- हरदोई: बाइक सवार लुटेरे आशा कार्यकर्ता के कुंडल नोचकर हुए फरार
- एसडीएम ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, कई डॉक्टर मिले गैर हाजिर
मुखबिर की सूचना पर सुरसा पुलिस के एसआई विजेंद्र कुमार पासवान ने हमराही सिपाही परीक्षित सिंह और अनिल कुमार के साथ सेमरा चौराहे पर घेराबंदी की। यहां से गैंगस्टर यामीन को दबोच लिया, जिसे जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है.
- Advertisement -