होमहरदोईप्रमुख नेताओं के गांवों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखें : SDM

प्रमुख नेताओं के गांवों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखें : SDM

शाहाबाद। शाहाबाद तहसील सभागार में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त बैठक हुई। इसमें पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने की रूपरेखा बनाई गई।  बैठक में SDM कपिल देव यादव ने कहा कि जिन पोलिंग बूथों पर पिछले चुनाव में बूथ कैप्चरिंग या तनाव के मामले सामने आए हैं, उन पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

बिलग्राम : संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की रिपोर्ट दे: SDM दीपक वर्मा

इसके साथ तहसील क्षेत्र के प्रमुख नेताओं के गांवों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा जाना चाहिए। SDM ने कहा कि लेखपालों को पारदर्शिता से काम करना चाहिए। पुलिस को निर्देश दिए कि शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पूर्व प्रधान और निवर्तमान प्रधान की प्रतिद्वंद्विता और तनाव की स्थिति पर दोनों पक्ष के लोगों को पाबंद किया जाए। उन्होंने कहा कि एक मतदेय स्थल पर पांच से अधिक बूथ न बनाए जाएं।  

पुलिस (Police ) कर्मियों के साथ मारपीट,वर्दी फाड़ी, दो महिलाओं सहित 7 पर FIR

सीओ हरपालपुर विजेंद्र द्विवेदी ने कहा कि शस्त्र जमा कराने की स्थिति अच्छी नहीं है। इसमें में तेजी लाएं। बैठक में सीओ शाहाबाद राकेश वशिष्ठ, तहसीलदार रामवीर सिंह, शाहाबाद कोतवाल शिव शंकर सिंह, लोनार कोतवाल एसके सोनकर, पाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश राय, मझिला के थानाध्यक्ष रमेश वर्मा आदि मौजूद रहे। पंचायत चुनाव में पुलिस का करें सहयोग सवायजपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम पांडेयपुर व उबरियाकलां में शुक्रवार को पाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश राय ने ग्रामीणों के साथ बैठकें कीं।

इन बैठकों के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से कराने में पुलिस का सहयोग करें। अवैध शराब बनाने वालों की सूचना पुलिस को गोपनीय रूप से दें। 

क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें