Homeहरदोईपुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने 12 पुलिस निरीक्षक सहित 116 का किया...

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने 12 पुलिस निरीक्षक सहित 116 का किया तबादला

हरदोई: पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने थाना इंचार्ज से लेकर सिपाहियों के तबादले कर दिए हैं। जिसमे  12 निरीक्षक, पांच उप निरीक्षकों, 19 हेड कांस्टेबिल, 70 कांस्टेबिल और 15 महिला कांस्टेबिलों की तैनाती में बदलाव किया गया है।

रिट सेल के प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह को मल्लावां कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई, उनके स्थान पर हरपालपुर के एसएचओ उमाकांत दीपक को रिट सेल प्रभारी बनाया गया है।

एसएचओ राजवीर सिंह को क्राइम ब्रांच भेजा गया है, उनकी जगह कोतवाली शहर में तैनात फूल सिंह को बिलग्राम का इंचार्ज बनाया गया है।

एसपी ने एसएचओ बेनीगंज इंद्रजीत सिंह चौहान को पुलिस लाइन भेज दिया है। वहां तैनात अतिरिक्त निरीक्षक गंगा प्रसाद यादव को बेनीगंज कोतवाली का इंचार्ज बना दिया हैं।

मल्लावां के एसएचओ सुनील कुमार सिंह को हरपालपुर थाना सौंपा गया है। वही सांडी के SHO नित्यानंद सिंह को टड़ियावां और यहां पर तैनात SHO राजदेव मिश्रा को सांडी थाने का इंचार्ज बनाया गया।

विजय प्रताप को बेनीगंज कोतवाली भेजा गया है। इख्तियार हुसैन को लोनार कोतवाली भेजा गया है पहले वह शाहाबाद कोतवाली में तैनात में तैनात थे।

रामकेवल तिवारी को कोतवाली देहात से कोतवाली शहर में तैनात किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात एसआई संदीप तिवारी और कैलाश यादव को पाली कोतवाली भेजा गया है।  

धर्मेंद्र चौधरी को संडीला कोतवाली, लाखन लाल मिश्रा को लोनार कोतवाली में तैनाती मिली है वही एसआई महेंद्र शंकर उपाध्याय को गैंगस्टर प्रकोष्ठ में तैनात किया गया है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना