Homeहरदोईहरदोई के नए डीएम एमपी सिंह ने कार्यभार संभाला

हरदोई के नए डीएम एमपी सिंह ने कार्यभार संभाला

हरदोई: 2018 बैच के आईएएस अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह मंगलवार को दोपहर कोषागार पहुंचकर जिलाधिकारी पद का कार्यभार संभाल लिया।

सुल्तानपुर के रहने वाले और 2018 बैच के आईएएस अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह 1997 में पीसीएस अधिकारी के रूप में सेवा में आए थे। वह पूर्वांचल के कई जिलों में सफलतापूर्वक सेवाएं दे चुके हैं।

वर्ष 2004 में जौनपुर जिले में डिप्टी कलेक्टर, 2014 में वाराणसी मंडल में एडीएम तथा 2017 में विकास प्राधिकरण सचिव वाराणसी रह चुके हैं। इससे पहले मंगला प्रसाद सिंह जिला गाजीपुर के जिलाधिकारी थे

डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि पूर्व जिलाधिकारी द्वारा कराए गए कार्यों में निरंतरता बनाए रखने का पूरा प्रयास किया जाएगा। मीडिया, जनप्रतिनिधियों और आम जनता से समन्वय स्थापित कर शासन की नीतियों का अनुपालन कराएंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार की देर रात 10 जिलों के डीएम समेत 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए नई तैनाती दी है। जिसमे मंगला प्रसाद सिंह को हरदोई का नया डीएम बनाया गया है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट डॉ सदानन्द गुप्ता, सभी उपजिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना