Homeहरदोईहरदोई: बदमाशों ने सरेशाम गोली मारकर एक बैंक मित्र को लूटा

हरदोई: बदमाशों ने सरेशाम गोली मारकर एक बैंक मित्र को लूटा

संडीला/हरदोई: बदमाशों ने सरेशाम गोली मारकर एक बैंक मित्र को लूट लिया। बैंक मित्र बैंक से रुपये लेकर अपने गांव वापस लौट रहा था। बैंक मित्र के पेट में गोली लगी है,डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

इंडियन बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले दुर्गाखेड़ा निवासी ओम प्रकाश सोमवार को संडीला स्थित बैंक शाखा से 1.35 लाख रुपये निकालने के बाद गांव जा रहा था।

शाम करीब सात बजे संडीला बेनीगंज मार्ग स्थित टिकर मोड़ के पास अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी। वह बाइक से गिर गया। इसके बाद बदमाश उसका बैग लेकर भाग गए। आसपास के लोगों ने परिजनों व पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बैंक मित्र को एंबुलेंस से संडीला सीएचसी भेजा। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि गोली पेट में लगी है।

बैंक के शाखा प्रबंधक गौरव द्विवेदी ने बताया कि शाम को करीब छह बजे ओम प्रकाश बैंक से 1.35 लाख रुपये लेकर निकला था। सीओ महावीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं।

यह भी पढ़ें: Hardoi: बांग्लादेशी गैंग के नौ बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, 3 महिलाएं भी शामिल, बांग्लादेशी पासपोर्ट किया जब्त

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

एंटरटेनमेंट न्यूज़