होमस्वास्थ्य5 से 18 साल के बच्चों के लिए जल्द आएगी नेजल कोरोना...

5 से 18 साल के बच्चों के लिए जल्द आएगी नेजल कोरोना वैक्सीन, भारत बायोटेक ने मांगी अनुमति

spot_img

COVID-19 Vaccine:5 से 18 साल तक के बच्चों के लिए भी जल्द नाक से दी जाने वाली नेजल कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी। भारत बायोटक ने तीसरे चरण के अध्ययन के लिए ड्रग कंट्रोलर से अनुमति मांगी है।

जानकारी के अनुसार भारत बायोटेक ने अब पांच से 18 साल तक की आयु वर्ग के लिए iNCOVACC की सुरक्षा, प्रतिक्रियात्मकता और इम्युनोजेनेसिटी का मूल्यांकन करने के लिए तीसरे चरण की अनुमति के लिए आवेदन दिया है। 

नेजल कोरोना वैक्सीन की खासियत

भारत बायोटेक द्वारा साझा की गई जानकारियों के मुताबिक यह नेजल कोरोना वैक्सीन, अब तक प्रयोग में लाई जा रही अन्य वैक्सीन्स से काफी अलग और प्रभावी है। कुछ बातें इसे बेहद खास बनाती हैं। 

यह वैक्सीन चूंकि नाक के माध्यम से दी जाती है जो नाक के भीतर प्रतिरक्षा प्रणाली तैयार करके वायरस के प्रवेश करते ही उसे निष्क्रिय कर देगी। साथ ही अब तक दी जा रही वैक्सीन्स से अलग, इसके लिए निडिल की आवश्यकता नहीं होगी।

यह भी पढ़ें : पुलिस अधीक्षक ने कहा, बच्चा चोरी की अफवाह फ़ैलाने वाले पर शख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी

नेजल कोरोना वैक्सीन उपयोग में लाना भी आसान है इस नेजल वैक्सीन को घर पर भी इसको प्रयोग किया जा सकेगा। इसके लिए प्रशिक्षित स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों की आवश्यकता भी नहीं है। सुई से संबिधित जोखिमों जैसे संक्रमण, या वैक्सीनेशन के बाद होने वाले दर्द से मुक्ति मिलेगी। 

नेजल कोरोना वैक्सीन की सबसे खास बात यह है कि वायरस को शरीर में प्रवेश करने से पहले ही मारने की क्षमता वाली है, ऐसे में इससे शरीर के अंगों को होने वाली समस्याओं का जोखिम नहीं होगा। 

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें