होमकन्नौजब्लाक प्रमुख चुनाव: 43 सपाइयों के खिलाफ मुकदमा

ब्लाक प्रमुख चुनाव: 43 सपाइयों के खिलाफ मुकदमा

spot_img

सौरिख(कन्नौज)। ब्लाक प्रमुख चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दौरान उपद्रव में पुलिस ने 43 सपा समर्थकों को नामजद करते हुए 100-150 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने करीब 12 सपाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।

9 ब्लाकों में आज चुने जाएंगे ब्लाक प्रमुख

खड़िनी स्थित ब्लाक मुख्यालय पर नामांकन प्रक्रिया के दौरान सपा व भाजपा समर्थक आमने-सामने आ गए थे। नामांकन न करने देने से नाराज सपाइयों ने ब्लाक के बाहर शासन व प्रशासन के विरोध में हंगामा किया। यहां फायरिंग के साथ पथराव भी हुआ। उपद्रव में पुलिस ने दिखाया कि प्रभारी निरीक्षक हरिश्याम सिंह व एसआई सहित कई लोग चुटहिल हुए हैं।

यह भी पढ़ें : मतदान के दौरान विधायक या चेयरमैन को ब्लाक परिसर में प्रवेश नहीं: जिलाधिकारी

प्रभारी निरीक्षक हरिश्याम सिंह ने सपा नेता विजय विद्रोही, मौर्यश्री, अमित, गौरव, जीतू विद्रोही, पुष्पेंद्र, सुमित, प्रवनी, करन, दीपू, बबलू, संतोष, तेज सिंह, वीर सिंह, पुष्पेंद्र निवासी नगला तेज, मनोज यादव निवासी नगला चैनू, डंपी यादव निवासी सौरिख, सरफुद्दीन मंसूरी इस्लाम नगर, सोनू यादव, भोला, मोहित यादव खानपुर, भुल्लन यादव भटपुरी, शेखर यादव सकरावा रोड, आलोक वर्मा छिबरामऊ, कपिल चौरसिया खड़िनी, टिल्लन नेकपुर, संदीप पाल बिरईपुर, रमेश, टिंकू हडै़या, बालस्टर नादेमऊ, बृजमोहन, शिवपाल सिंह, विशाल सिंह, सचिन, अजय दुबे, सुखदेव सिंह शेरपुर, जितेंद्र नगला डडुअन, दीपू, विपिन गुरसहायगंज, रामलखन नंदपुर, जय सिंह सिकरोरी तिर्वा, रामपाल सराय कायम के खिलाफ मुकदमा लिखाया है।

इसके साथ 100-150 लोगों को उपद्रवियों में शामिल किया गया है। पुलिस ने उपद्रव करने के आरोप में करीब 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

रोजगार सम्बधित ख़बरें
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें