Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी की जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल सुबह जिले के प्राथमिक स्कूलों में पहुंचीं और बच्चों से उनकी शैक्षिक गुणवत्ता की जांच की। इसके बाद उन्होंने स्कूल परिसर का भी निरीक्षण किया और इस दौरान बच्चों से शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में पूछताछ की।
डीएम ने कक्षा में छात्रों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और उन्हें पढ़ाई में मन लगाने और अपने परिवार और जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षकों से संपर्क करके छात्र उपस्थिति बढ़ाने की सलाह भी दी।
जब डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल संविलियन विद्यालय आधाचाट में निरीक्षण पहुंची उस समय सहायक अध्यापिका कल्पनाराज गणित की पढ़ाई करवा रहीं थीं। उन्होंने कक्षा में बच्चों से जोड़-घटाना के सवाल पूछे और सही जवाब देने पर उनका उत्साह बढ़ाया। रीडिंग क्षमता का मूल्यांकन करने लिए उन्होंने कक्षा चार और कक्षा छह की छात्रा से किताब पढ़वाईं।
इसके बाद डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने प्राथमिक विद्यालय चिमनी का निरीक्षण किया और उपस्थिति पंजीका से बच्चों की उपस्थिति की जांच की और छात्रा रूबी और अंशु से कक्षा में मौजूद बच्चों की संख्या भी गिनवाई। बच्चों से पहाड़े सुने और सही सुनाने पर पर तालियां भी बजाई गईं।
Latest Lakhimpur Kheri News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Lakhimpur Kheri News: रोडवेज बस में घुसी कार, 5 साल की मासूम की मौत
- Hardoi News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत