HomeहरदोईHardoi News: प्रशासन से नाराज BJP सासंद ने राज्यपाल से की शिकायत,...

Hardoi News: प्रशासन से नाराज BJP सासंद ने राज्यपाल से की शिकायत, जानें पूरा मामला

Hardoi News: हरदोई के लोकसभा सीट से सांसद अशोक रावत ने सीतापुर जिले के अधिकारियों की कार्यशैली से अपनी नाराजगी जाहिर की है। मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर अधिकारियों की शिकायत की है।

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों की जनप्रतिनिधियों के प्रति उदासीनता की चर्चा लगातार चल रही है। हर दिन किसी न किसी विधायक या सांसद अपने जनपद के अधिकारियों की शिकायतें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से कर रहा है।

राज्यपाल से पत्र लिखकर की शिकायत

हरदोई जिले के गोपामऊ विधानसभा से विधायक श्याम प्रकाश भी अधिकारियों की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर कई बार सोशल मीडिया पर अपनी भारत सरकार को घेर चुके हैं। वही हाल ही में सीतापुर पहुंची उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए और उन्हें जमकर फटकार लगाई।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सीतापुर में हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंची थीं। इसी कार्यक्रम के बारे में हरदोई की मिश्रिख से लोकसभा सांसद अशोक रावत ने सीतापुर के जिला वनिक अधिकारी के बारे में अपनी नाराजगी व्यक्त की है और इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल से की है।

सांसद बोले: “रात में मिली सूचना”

हरदोई की मिश्रिख लोकसभा से सांसद अशोक रावत ने उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर कहा कि लोकसभा मिश्रिख से चौथी बार का सांसद हूं। जनपद सीतापुर में 20 जुलाई को पर्यावरण संरक्षण हेतु वन विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एक वृक्षारोपण के माँ के नाम पर आपका आगमन हुआ।

जिला वनिक अधिकारी द्वारा इस कार्यक्रम की सूचना 19 जुलाई को रात्रि 10:00 बजे दी गई थी, जिसमें बताया गया कि उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सम्मिलित होने आ रही हैं। अशोक रावत ने पत्र में कहा कि अधिकारियों द्वारा सूचना समय से न देने के कारण वह स्वागत नहीं कर सके और ना ही कार्यक्रम में सहभागिता ले सके।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

अशोक रावत ने कहा कि उनके पास सूचना नहीं थी, इसलिए उनके द्वारा एक दिन पूर्व ही पार्टी संगठन के कार्यक्रम निर्धारित करके अन्य कार्यक्रम किया गया। सांसद ने कहा कि जिला वनिक अधिकारी के द्वारा इस तरह के आचरण से उनको अत्यंत कष्ट हुआ है।

सांसद ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मांग की है कि इस तरह के असंवेदनशील वा अपने दायित्व के प्रति लापरवाह जिला वनिक अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराई जानी चाहिए। सांसद के इस पत्र के बाद एक बार फिर सीतापुर से लेकर हरदोई तक हड़कंप मच गया है। उत्तर प्रदेश में बेलगाम हो चुके प्रशासनिक अधिकारियों पर सरकार की ओर से कठोर कार्रवाई की जाएगी यह देखने वाली बात होगी।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना