Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर जिले की निघासन तहसील के पढुआ थाना क्षेत्र के भैरमपुर मजरा बैरिया में गुरुवार की आधी रात को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता का शव बिस्तर पर मिला। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। सीओ प्रवीण कुमार ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
भैरमपुर मजरा बैरिया के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह की पत्नी हरप्रीत कौर (25) का शव गुरुवार की रात उसी के बिस्तर पर पड़ा मिला। हरप्रीत का मायका गांव में ही है। मायके वालों ने आरोप लगाया है कि दहेज की लिए आए दिन ससुराल वाले बेटी हरप्रीत को परेशान करते रहते थे।
पिता जगजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार रात लगभग 2:30 बजे हरप्रीत के ससुर गुरुपाल सिंह ने उन्हें मोबाइल पर बताया कि हरप्रीत को कुछ हो गया है। यह सुनकर वह तुरंत मौके पर पहुंचे तो चारपाई पर हरप्रीत का शव पड़ा था। पिता के अनुसार उसके गले पर निशान थे। उसे आशंका है कि गला दबाकर उसकी बेटी हत्या की गई है।
एसओ हरिकेश राय ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत कैसे हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
मिली जानकारी के अनुसार हरप्रीत कौर की शादी 5 साल पहले गांव के ही धर्मेंद्र सिंह के साथ हुई थी। इन दोनों का एक 3 साल की बेटी गुरलीन और 2 साल का बेटा गुरुमंत सिंह है।
Latest Lakhimpur Kheri News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Lakhimpur Kheri News: साइबर ठगों ने मुद्रा लोन और नौकरी के नाम पर ठगे 8 लाख रुपये
- Hardoi News: सौतेले पिता ने बदचलन कहा तो युवती ने गर्रा नदी में कूदकर कर ली आत्महत्या
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत