Homeलखीमपुर खीरीLakhimpur Kheri News: अधेड़ की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या

Lakhimpur Kheri News: अधेड़ की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या

Lakhimpur Kheri News: उधारी का रुपया मांगने पर आरोपियों ने लखीमपुर खीरी में पढ़ुआ थाने के गांव चंदैयापुर रहने वाले अधेड़ की लाठी डंडा से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोप यह भी लगा है कि अधेड़ को बाइक में बांधकर करीब 300 मीटर घसीटते हुए दूसरे गांव के रास्ते पर फेक दिया।

पढ़ुआ थाने के गांव चंदैयापुर रहने वाले 55 वर्षीय किसान हरिनाम शुक्रवार की रात खेत मे लगे केले की फसल को बचाने गए थे। आरोप है कि गांव के ही रहने वाले गड्ढे और मंगू ने खेत में पहुंच कर हरिनाम से उधारी के रुपये मांगने को लेकर विवाद किया। उसके बाद लाठी डंडा से प्रहार कर हत्या कर दी। 



आरोप यह भी है कि केले के खेत से हरिनाम को बाइक में बांधा और घसीटते हुए उसे लगभग 300 मीटर की दूरी पर ले जाकर कांडौहा गांव के निकट देवीपुरवा वाले रास्ते पर डाल दिया। सुबह किसान का शव मिला तो घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। परिजनों के अनुसार हरिनाम की गांव में परचून की दुकान है। आरोपियों पर दुकान से खरीदे गए सामान की उधारी थी। हरिनाम ने आरोपियों से यही रुपया मांगा था।

प्रवीण कुमार सीओ, निघासन ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी.

Latest Lakhimpur Kheri News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें