Hardoi News: संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा रविवार को हरदोई जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी। परीक्षा के नोडल सिटी मजिस्ट्रेट सुनील त्रिवेदी के अनुसार परीक्षा कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शांतिपूर्ण, नकल विहीन और निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
जिले के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (GDC), आरआर इंटर कॉलेज, सीएसएन महाविद्यालय में बीएड की प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। हरदोई जिले में बीएड की प्रवेश परीक्षा में 1549 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होगी प्रतिबंधित
परीक्षा के नोडल सिटी मजिस्ट्रेट सुनील त्रिवेदी ने बताया कि नकल विहीन व शान्ति पूर्ण परीक्षा कराने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। किसी भी परीक्षार्थी को बिना तलाशी के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। परीक्षा की सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। शासन की मंशा अनुरूप नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। छात्र-छात्राओं को तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की कोई अनुमति नहीं होगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: राशनकार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले
- Hardoi News: सौतेले पिता ने बदचलन कहा तो युवती ने गर्रा नदी में कूदकर कर ली आत्महत्या
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत