HomeहरदोईHardoi News: राशनकार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले, जिले के 7 लाख राशनकार्ड धारकों...

Hardoi News: राशनकार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले, जिले के 7 लाख राशनकार्ड धारकों को इस तारीख से मिलेगा फ्री राशन

Hardoi News: जिले के 7 लाख से अधिक राशनकार्ड धारकों को 8 जून से फ्री राशन का वितरण किया जाएगा। सभी कार्ड धारकों को गेहूं-चावल के साथ मोटा अनाज भी बांटा जाएगा।

बता दें जिले में 7, 69, 816 राशनकार्ड धारक हैं। इनमें 1, 17, 727 अंत्योदय राशन कार्ड धारक और 652089 पात्र गृहस्थी के राशनकार्ड धारक हैं। विभाग की ओर से अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रति माह 35 किग्रा निशुल्क राशन दिया जाता है। इनमें 14 किग्रा गेहूं और 21 किग्रा चावल शामिल हैं। वहीं, पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किग्रा राशन दिया जाता है। इसमें दो किग्रा गेहूं और तीन किग्रा चावल शामिल है।

विभाग की ओर से इस बार गेहूं चावल के साथ मोटे अनाज बाटने के निर्देश दिए गए थे, जिसके लिए राशन कोटेदारों को मोटे अनाज के रूप में ज्वार, मक्का व कोदा उपलब्ध कराया गया था। विभाग की ओर से इस महीने 8 से 25 जून तक फ्री राशन वितरण के निर्देश दिए गए हैं।

जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह ने बताया कि सभी कोटेदारों को वेईंग मशीन के माध्यम से वितरण के निर्देश दिए गए हैं। इसकी सतर्कता समिति निगरानी करेगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना