Homeलखीमपुर खीरीLakhimpur Kheri News: कठिना नदी पर बने पुल से गिरा LPG से...

Lakhimpur Kheri News: कठिना नदी पर बने पुल से गिरा LPG से भरा टैंकर, बड़ा हादसा टला

Lakhimpur Kheri News: मोहम्मदी-लखीमपुर खीरी हाईवे के कठिना नदी के पुल पर शनिवार को एलपीजी से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि टैंकर से गैस का रिसाव नहीं हुआ। इसे बड़ा हादसा होने से बच गया। इस हादसे में चालक और क्लीनर घायल हुए है। 

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग 5 बजे एलपीजी से भरा एक टैंकर मथुरा से नेपाल जा रहा था। रास्ते में जैसे ही टैंकर कठिना नदी के पुल पर पहुंचा मोड़ने के दौरान टैंकर अनियंत्रित हो गया और रोड के किनारे पलट गया। गनीमत रही कि टैंकर से गैस का रिसाव नहीं हुआ, वर्ना एक बड़ा हादसा हो सकता था। 



सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर की केबिन में फंसे चालक अरविंद कुमार और हेल्पर रामसिंह को बाहर निकाला। दोनों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए मोहम्मदी सीएचसी भेज दिया और क्रेन से टैंकर को बाहर निकलवाया।

Latest Lakhimpur Kheri News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें