Homeप्रयागराजअतीक अहमद की 75 करोड़ की अवैध संपत्ति होगी कुर्क, DM प्रयागराज...

अतीक अहमद की 75 करोड़ की अवैध संपत्ति होगी कुर्क, DM प्रयागराज ने दिया आदेश

प्रयागराज: पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. अतीक अहमद की तीन अवैध प्रॉपर्टी 75 करोड़ की कुर्क की जाएगी. प्रयागराज के जिलाधिकारी ने अवैध संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है. पुलिस को 6 सितंबर तक कार्रवाई कर डीएम को रिपोर्ट सौंपनी है. कुछ दिन पहले ही धूमनगंज पुलिस ने अतीक अहमद की 24 करोड़ की संपत्ति कुर्क किया था.

यह भी पढ़ें :JNU की VC शांतिश्री धुलिपुड़ी ने कहा ‘कोई भगवान ब्राह्मण नहीं, शिव शूद्र हैं, क्योंकि वे श्मशान में बैठते हैं

धूमनगंज व पूरामुफ्ती थाना पुलिस अहमद की अवैध संपत्तियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने कौशांबी जिले में अतीक की पत्नी शाइस्ता के नाम 8 बीघा जमीन का पता लगाया है. इसके अलावा शाइस्ता के नाम से हाईवे पर भी 50 बीघा जमीन भी मिली है. रहीमाबाद में अतीक के नाम से सवा दो बीघा प्रॉपर्टी की जानकारी मिली है. इन तीनों प्रॉपर्टी को कुर्क करने के लिए एसएसपी के जरिए डीएम से अनुमति मांगी गई थी.

पुलिस गैंगस्टर एक्ट की धारा 14-1 के तहत माफियाओं की अवैध संपत्तियां कुर्क कर रही है. पूर्व सांसद अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में बंद है.

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना