HomeमनोरंजनKapil Sharma show: Kapil Sharma ने बताया अर्चना पूरन सिंह हैं हमारी...

Kapil Sharma show: Kapil Sharma ने बताया अर्चना पूरन सिंह हैं हमारी लकी चार्म

खबर आ रही कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (Kapil Sharma show) सितम्बर में टीवी पर वापस आने के लिए तैयार हैं. इस शो के लिए कपिल शर्मा ने अपने लुक और स्टाइल एकदम बदल दिया है. कपिल ने ना सिर्फ वजन घटाया है बल्कि हेयरस्टाइल भी change कर दी है.

कपिल शर्मा ने कुछ दिन पहले अपनी फोटो शेयर कर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया था. कपिल ने अपने नए लुक और ट्रांसफॉर्मेशन की झलक प्रशंसकों को दी थी. उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और जीन्स के साथ व्हाइट ब्लेजर पहना था.कपिल के इस लुक के चर्चे अभी तक सोशल मीडिया पर हो रहे हैं. इस बीच कपिल शर्मा ने एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह के साथ नई Kapil Sharma show के सेट पर की तस्वीरें शेयर कर दी हैं.

कपिल ने फोटो को शेयर करते हुए अर्चना को अपना लकी चार्म बताया है. तस्वीरों में कपिल और अर्चना को देखकर साफ पता चल रहा है कि वह कितनी मस्ती साथ में कर रहे हैं. Kapil Sharma ने फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी लकी चार्म के साथ शूटिंग करने में हमेशा मजा आता है.’

कपिल शर्मा के इस पोस्ट पर अर्चना पूरन सिंह ने कमेंट भी किया है. उन्होंने लिखा, ‘थैंक्यू कपिल. और तुम्हारा यह कनाडा रिटर्न लुक एकदम फायर है. दुआ करती हूं नया सीजन बेमिसाल होगा.’ अर्चना के अलावा कई और टीवी सेलेब्स ने कपिल के फोटोज पर कमेंट कर उनकी तारीफ की है.

कृष्णा अभिषेक ने क्यों छोड़ा The Kapil Sharma Show?

The Kapil Sharma Show में फैंस को फिर से लाफ्टर का डबल डोज मिलेगा. लेकिन इसी के साथ दर्शकों को कहीं ना कहीं निराशा लगेगी . क्योंकि कृष्णा अभिषेक इस शो में नजर नहीं आने वाले हैं. कई कयास लगाए गए, पर वो इस शो के आने वाले सीजन का हिस्सा क्यों नहीं होंगे

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें