Homeविज्ञान/तकनीकदमदार बैटरी के साथ Lenovo Xiaoxin Pad Pro 12.7 लॉन्च, जानें फीचर्स...

दमदार बैटरी के साथ Lenovo Xiaoxin Pad Pro 12.7 लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

लेनोवो ने अपना नया टैबलेट Lenovo Xiaoxin Pad Pro 12.7 चीन में लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट को दो वेरिएंट में पेश किया गया है – स्टैंडर्ड मॉडल और कंफर्ट एडिशन। दोनों मॉडलों में समान स्पेसिफिकेशंस हैं, लेकिन कंफर्ट एडिशन को खासतौर पर पढ़ने के लिए डिजाइन किया गया है। आइए जानते हैं इस टैबलेट के बारे में विस्तार से।

Lenovo Xiaoxin Pad Pro: फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: 12.7 इंच की 2.9K डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, P3 कलर गेमट और डॉल्बी विजन सपोर्ट। कंफर्ट एडिशन में पेपर जैसा अनुभव देने के लिए कंफर्टेबल सॉफ्ट लाइट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 8300
  • रैम और स्टोरेज: 8GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन
  • बैटरी: 10,200mAh, 45W फास्ट चार्जिंग
  • ऑडियो: JBL ट्यून क्वाड-स्पीकर सेटअप
  • अन्य: स्टाइलस सपोर्ट, Lenovo Xiaotian Beta सॉफ्टवेयर

कीमत और उपलब्धता

  • Lenovo Xiaoxin Pad Pro स्टैंडर्ड एडिशन: 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 2,099 युआन (लगभग 24,237 रुपये), 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 2,199 युआन (लगभग 25,392 रुपये) और 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत 2,499 युआन (लगभग 28,856 रुपये) है।
  • Lenovo Xiaoxin Pad Pro कंफर्ट एडिशन: 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 2,399 युआन (लगभग 27,701 रुपये) और 8GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,599 युआन (लगभग 30,011 रुपये) है।
  • टैबलेट की पहली सेल 27 जुलाई से 2 अगस्त तक होगी।

क्यों खास है कंफर्ट एडिशन?

कंफर्ट एडिशन को खासतौर पर पढ़ने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी डिस्प्ले पेपर जैसा अनुभव देती है, जिससे आंखों पर कम दबाव पड़ता है और लंबे समय तक पढ़ने में आसानी होती है।

Latest Tech News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना