HomeहरदोईHardoi News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 8 कांवड़िए झुलसे,...

Hardoi News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 8 कांवड़िए झुलसे, 2 की हालत गंभीर

Hardoi News: सावन के महीने में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। कछौना क्षेत्र से मेहंदीघाट जा रहे कांवड़ियों का एक जत्था जब खजोहना तिराहे पर पहुंचा तो पिकअप डाले में लगे डीजे साउंड सिस्टम का लोहे का पाइप हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे आठ कांवड़िए झुलस गए।

रविवार शाम को कछौना क्षेत्र के ग्राम खजोहना से कांवड़ियों का एक जत्था मेहंदीघाट के लिए रवाना हुआ। रास्ते में खजोहना तिराहे पर पिकअप डाले में लगे डीजे साउंड सिस्टम का लोहे का पाइप बिजली के तारों से छू गया। इससे पिकअप में सवार कई कांवड़िए करंट लगने से झुलस गए।

घायलों को तुरंत पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इनमें से अधिकतर की हालत स्थिर बताई जा रही है। हालांकि, दो लोगों का इलाज अभी भी जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। इस घटना के बाद प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे कांवड़ यात्रा के दौरान सावधानी बरतें और बिजली के तारों से दूर रहें।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना