Hardoi News: पिहानी कस्बा के मोहल्ला भाटनटोला में रविवार रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में मृतक के छोटे भाई और भतीजे समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि रविवार की देर रात घरेलू विवाद के चलते पिहानी के मोहल्ला भाटनटोला निवासी दिनेश कश्यप की हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतक के छोटे भाई अनंतराम, भतीजे राजीव और गुड्डू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से घरेलू कलह चल रही थी, जिसके कारण यह विवाद उत्पन्न हुआ। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
हत्या के मामले की जांच और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पिहानी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धर्मदास सिद्धार्थ, उपनिरीक्षक रजनीश त्रिपाठी और सिपाही राहुल तोमर, मोहित कुमार की एक विशेष टीम गठित की गई है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: फैक्टरी में बिजली चोरी के मामले में जेई निलंबित
- Hardoi News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत