HomeहरदोईHardoi News: सावन की धूम, हर हर महादेव के जयकारों के साथ...

Hardoi News: सावन की धूम, हर हर महादेव के जयकारों के साथ निकली कावड़ यात्राएं

Hardoi News: सावन के महीने में हर हर महादेव की गूंज हर तरफ सुनाई दे रही है। सोमवार को सुबह से ही जयकारों के साथ कांवड़ यात्राएं निकल पड़ीं। राजघाट और महादेवी घाट पर हजारों लोग गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे।

कावड़ यात्रा में जाने से पहले शहर के मुख्य मार्गों से निकली मनमोहक झांकियों की श्रृंखला ने लोगों का मन मोह लिया। बाबा तुरंतनाथ कांवड़िया ग्रुप की 29वीं कावड़ यात्रा छोटा चौराहा से शुरू हुई। भोलेनाथ के मनभावन भजनों पर नाचते-गाते हुए भक्त मुन्ने मियां चौराहा से बाबा मंदिर तिराहा, रामदत्त चौराहा व बड़ा चौराहा होते हुए यात्रा पर निकले।

इस दौरान भगवान शिव से जुड़ी हुई झांकियों के साथ गणेश जी, शिव पार्वती, खाटू श्याम जी, भारत माता की झांकियों ने शोभा बढ़ाई। राम मंदिर की बाल रूप की झांकी विशेष रही। झांकियों के साथ सेल्फी लेने का सिलसिला यात्रा के दौरान खूब दिखा।

संस्था के कार्यकारी सदस्य रामजी चौरसिया ने बताया कि कावड़ यात्रा बिलग्राम रोड से होते हुए राजघाट पहुंची। यहां से गंगा जल लेकर बाबा तुरंतनाथ मंदिर पर जलाभिषेक किया गया। विशाल कावड़ यात्रा में जय राम, दिवाकर, प्रदीप रस्तोगी, सुबोध टंडन, कमल जायसवाल, सौरभ सहित सैकड़ों भक्तों की भीड़ रही। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने पुष्प अर्पित किए और कांवड़ियों को जल और प्रसाद वितरित किया।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना