रविवार को सुल्तानपुर के तहसील ढेसरुआ रामचेत मोची की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आया जब उन्हें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का फोन आया। फोन पर राहुल गांधी ने हालचाल पूछते हुए कहा कि उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं है। इस पर रामचेत मोची की आंखें भर आईं और उन्होंने खुशी के साथ कहा कि उनके परिवार का पूरा जीवन राहुल गांधी की कृपा से चल रहा है और वे जीवनभर कर्जदार रहेंगे।
रामचेत मोची, जो सदर तहसील के ढेसरुआ गांव के निवासी हैं, अब किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे। सामाजिक प्रतिष्ठा के मामले में अचानक वृद्धि के कारण, आज उनके घर लोग देश के कोने-कोने से मिलने आ रहे हैं। हालांकि, इस नए सामाजिक कद के बावजूद, रामचेत को अब चिंता है कि वे अपने काम को ठीक से नहीं कर पा रहे हैं।
राहुल गांधी ने भेजी जूता सिलने की मशीन
रामचेत ने बताया कि राहुल गांधी ने उन्हें एक बड़ी जूता सिलने की मशीन भेजी है, लेकिन मशीन चलाने का हुनर और बिजली कनेक्शन की कमी के कारण दुकान अभी तक खुल नहीं पाई है। कारीगर मशीन के पुर्जे सेट करके चले गए थे और बोले थे कि जब जरूरत होगी तो बताना।
इस बीच, रामचेत ने बताया कि राहुल गांधी ने उन्हें अपना नंबर भी दिया है और किसी भी दिक्कत पर फोन करने के लिए कहा है। रामचेत ने कहा कि आज जो कुछ भी परिवर्तन हुआ है, वह राहुल गांधी की देन है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: फैक्टरी में बिजली चोरी के मामले में जेई निलंबित
- Hardoi News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत
प्रशासन ने रामचेत के मामले को गंभीरता से लिया और रविवार को ही कार्रवाई की। प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर, सदर तहसील से कानूनगो हैप्पी सिंह, लेखपाल संदीप सिंह और ग्राम प्रधान अरशद अली रामचेत के घर पहुंचे। उन्होंने पीएम आवास समेत अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में बात की और फार्म भरवाया। राशन कार्ड को सही करवाने के लिए कोटेदार भी पहुंचे और जल्द ही राशन कार्ड बनवाने की बात कही।
हालांकि, बिजली विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसके कारण रामचेत अपनी मशीन का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। अधीक्षण अभियंता एके सिंह ने बताया कि जब सौभाग्य योजना चल रही थी, तब रामचेत ने कनेक्शन नहीं लिया होगा।
रामचेत मोची ने कहा कि वे अपनी मशीन को अपने बेटे के घर पर लगवाएंगे और फिलहाल इसे पैक करके रखे हुए हैं। बावजूद इसके, वे राहुल गांधी और प्रशासन की मदद से काफी खुश हैं और उनका आभार व्यक्त करते हैं।