Homeविज्ञान/तकनीकमोबाइलHONOR Power लॉन्च: 8000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ धमाकेदार एंट्री,...

HONOR Power लॉन्च: 8000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ धमाकेदार एंट्री, जानें कीमत और खूबियां

HONOR ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन HONOR Power को मार्केट में पेश कर दिया है। जैसा कि नाम से जाहिर है, यह फोन दमदार परफॉर्मेंस और पावरफुल बैटरी के साथ आता है। खास बात यह है कि यह 8000mAh की जबरदस्त बैटरी के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन बन गया है। इसके अलावा फोन में हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, शानदार कैमरा और लेटेस्ट प्रोसेसर जैसे प्रीमियम फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

डिस्प्ले

HONOR Power में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन (2700×1224 पिक्सल) और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। स्क्रीन में 100% DCI-P3 कलर गेमट, 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस, और 3840Hz PWM डिमिंग जैसी टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिससे यूजर्स को बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है।

प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर

फोन में दमदार Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4nm प्रोसेसिंग तकनीक पर आधारित है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 720 GPU मौजूद है। यह डिवाइस Android 15 आधारित MagicOS 9.0 पर चलता है और इसमें LPDDR5 RAM और 512GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

HONOR Power: कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिहाज से HONOR Power में f/1.95 अपर्चर के साथ 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट करता है। इसके साथ 5MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मौजूद है। यह फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता रखता है। फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Sale
618qhNo1BOL. SL1000

Noise New Macro Smart Watch

नॉइज़ न्यू मैक्रो स्मार्ट वॉच 2.0″ HD डिस्प्ले, मेटैलिक फ़िनिश BT कॉलिंग, फंक्शनल क्राउन, 7 दिन की बैटरी लाइफ़, स्लीप ट्रैकिंग, 200+ वॉच फ़ेस (एलीट ब्लैक) के साथ

बैटरी और चार्जिंग

फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 8000mAh थर्ड-जेनरेशन सिलिकॉन-कॉर्बन बैटरी है, जो लंबे समय तक टिकाऊ रहने का दावा करती है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी 6 साल तक परफॉर्मेंस बनाए रख सकती है। इसे चार्ज करने के लिए 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स

फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3, USB Type-C, NFC, और GPS (L1+L5 डुअल फ्रिक्वेंसी) जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और स्टीरियो स्पीकर भी शामिल हैं। इसका वजन 209 ग्राम है और मोटाई 8.2mm रखी गई है।

HONOR Power की कीमत

इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 1999 युआन (लगभग ₹23,000) है, जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए तय की गई है। वहीं इसका टॉप मॉडल 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ 2499 युआन (लगभग ₹29,000) में उपलब्ध है। यह फोन तीन आकर्षक रंगों—Snow White, Phantom Night Black और Desert Gold—में पेश किया गया है।

HONOR Power स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन-

स्पेसिफिकेशनविवरण
डिस्प्ले6.78 इंच AMOLED, 1.5K रिजॉल्यूशन (2700 × 1224 पिक्सल), 120Hz रिफ्रेश रेट
ब्राइटनेस4000 निट्स पीक ब्राइटनेस
कलर गेमट100% DCI-P3
PWM डिमिंग3840Hz हाई-फ्रिक्वेंसी PWM डिमिंग
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7 Gen 3 (4nm)
GPUAdreno 720
RAM8GB / 12GB LPDDR5
स्टोरेज256GB / 512GB UFS
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 आधारित MagicOS 9.0
कैमरा (रियर)50MP (f/1.95, OIS) + 5MP अल्ट्रावाइड
कैमरा (फ्रंट)16MP
वीडियो रिकॉर्डिंग4K सपोर्ट
बैटरी8000mAh सिलिकॉन-कॉर्बन बैटरी
चार्जिंग66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग
सिक्योरिटीइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर
कनेक्टिविटी5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3, USB Type-C, NFC, GPS
स्पीकरस्टीरियो स्पीकर्स
डाइमेंशन163.7 × 76.7 × 8.2mm
वजन209 ग्राम
कलर ऑप्शन्सSnow White, Phantom Night Black, Desert Gold
कीमत¥1999 (लगभग ₹23,000) से शुरू

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना