HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में एसपी की कड़ी कार्रवाई, मल्लावां थाने के वरिष्ठ...

Hardoi News: हरदोई में एसपी की कड़ी कार्रवाई, मल्लावां थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक को किया निलंबित

Hardoi News: पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने अपने सख्त रुख को बरकरार रखते हुए एक बार फिर कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। मल्लावां थाना क्षेत्र में तैनात जनसुनवाई अधिकारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवीन चंद्र द्विवेदी को गुमशुदगी के एक मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुमशुदगी के एक प्रकरण में कोई भी उचित कदम न उठाने और मामले की अनदेखी किए जाने पर एसपी ने गैंगस्टर सेल प्रभारी से जांच करवाई। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके आधार पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

एसपी जादौन ने इस कार्रवाई के साथ ही जनपद के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए निर्देशित किया है कि वे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें। किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही पर भविष्य में भी इसी प्रकार की कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

एसपी की इस कार्यवाही को पुलिस महकमे में एक कड़ा संदेश माना जा रहा है, जो विभागीय अनुशासन और जवाबदेही को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना