Hardoi News: पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने अपने सख्त रुख को बरकरार रखते हुए एक बार फिर कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। मल्लावां थाना क्षेत्र में तैनात जनसुनवाई अधिकारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवीन चंद्र द्विवेदी को गुमशुदगी के एक मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुमशुदगी के एक प्रकरण में कोई भी उचित कदम न उठाने और मामले की अनदेखी किए जाने पर एसपी ने गैंगस्टर सेल प्रभारी से जांच करवाई। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके आधार पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
एसपी जादौन ने इस कार्रवाई के साथ ही जनपद के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए निर्देशित किया है कि वे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें। किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही पर भविष्य में भी इसी प्रकार की कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
एसपी की इस कार्यवाही को पुलिस महकमे में एक कड़ा संदेश माना जा रहा है, जो विभागीय अनुशासन और जवाबदेही को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, गोपामऊ चौकी..
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन