Hardoi News: जनपद के सांडी थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। म्योढा गांव के पास स्थित एक कबाड़ी की दुकान पर सरकारी स्कूलों की किताबें बिकते हुए देखी गईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दुकान पर किताबों के बंडल साफ नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये किताबें पिछले शैक्षणिक सत्र की हैं, जिन्हें छात्रों को वितरित करने के बजाय अवैध रूप से कबाड़ी को बेच दिया गया। इस मामले के उजागर होते ही शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है।
खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह जांच की जाएगी कि ये किताबें कबाड़ी तक कैसे पहुंचीं। यदि किसी शिक्षक या कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विभागीय टीम ने कबाड़ी से पूछताछ शुरू कर दी है और जानने का प्रयास किया जा रहा है कि उसे ये किताबें किसने और कैसे बेचीं। वहीं, ग्रामीणों ने इस प्रकरण को बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
सरकार द्वारा छात्रों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें मुहैया कराए जाने का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है, लेकिन इस तरह की घटनाएं उस प्रयास को पलीता लगाने का काम कर रही हैं। अब देखना होगा कि जांच के बाद सच सामने आता है या यह मामला भी केवल कागजों तक ही सिमट कर रह जाता है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में एसपी की कड़ी कार्रवाई, मल्लावां थाने के..
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन