Hardoi News: देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सेंट जेवियर स्कूल की मनमानी फीस वसूली के विरोध में मंगलवार सुबह अभिभावकों और छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। स्कूल के बाहर जुटे प्रदर्शनकारियों ने चरौली पुलिया के पास हरदोई-शाहजहांपुर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, जिससे सड़क पर करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
अभिभावकों ने लगाए गंभीर आरोप
प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा निर्धारित फीस से कहीं अधिक शुल्क लिया जा रहा है। इसके साथ ही वार्षिक फीस में भी मनमाने ढंग से बढ़ोतरी कर दी गई है। अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन किताबें और यूनिफॉर्म केवल चयनित दुकानों से खरीदने का दबाव बना रहा है, जिससे उन पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।
राहगीरों को झेलनी पड़ी परेशानी
चक्का जाम के चलते मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया। दो घंटे तक जाम में फंसे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
प्रशासन ने दिया जांच का भरोसा
प्रदर्शनकारियों ने फीस प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने और मनमानी पर रोक लगाने की मांग की। अधिकारियों ने अभिभावकों को मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद करीब दो घंटे बाद चक्का जाम समाप्त कराया गया।
स्थानीयों की मांग – हो फीस ढांचे की जांच
स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से स्कूल की फीस संरचना की गंभीरता से जांच कराने और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। अब देखना होगा कि प्रशासन की कार्रवाई महज़ आश्वासन बनकर रह जाती है या वास्तव में कोई ठोस कदम उठाया जाएगा।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में एसपी की कड़ी कार्रवाई, मल्लावां थाने के..
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन