Homeविज्ञान/तकनीकNokia G60 5G भारत में हुआ लॉन्च, जाने क्या फीचर और कीमत

Nokia G60 5G भारत में हुआ लॉन्च, जाने क्या फीचर और कीमत

Nokia ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nokia G60 5G लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने पिछले हफ्ते ही Nokia G60 5G को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया था. HMD Global ने Nokia G60 5G को भारत में अपर मिड रेंज बजट में लॉन्च किया है.

फोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है, नोकिया का नया फोन एंड्रॉयड 12 के साथ आया है. Nokia G60 5G में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. तो आइए जानते हैं Nokia G60 5G की कीमत और फीचर्स. 



यह भी पढ़ें: UP Municipal Elections: यूपी में निकाय चुनाव दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होंगे

यह भी पढ़ें: 115 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

Nokia G60 5G की स्पेसिफिकेशन्स? 

यह स्मार्टफ़ोन फ्लैट बॉडी डिजाइन के साथ आता है. इसमें आपको 6.5-inch का डिस्प्ले मिलेगा, जिसमे आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट देखने को मिलेगा. वही स्क्रीन Full HD+ रेज्योलूशन वाली है, जिसकी प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है.

इस फ़ोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच और 400Nits की ब्राइटनेस मिलती है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी लेंस 50MP का है. इसके अलावा आपको 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है.

फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन में ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm ऑडियो जैक पोर्ट और डुअल बैंड Wi-Fi मिलता है.

Nokia G60 5G की कीमत 

Nokia G60 5G सिंगल कॉन्फिग्रेशन में आता है. कंपनी ने इसमें डुअल सिम का ऑप्शन तो दिया है, लेकिन एक eSIM है. 

Nokia G60 5G के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये राखी गई हैं. हैंडसेट को आप ब्लैक और आईस दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसके साथ कंपनी Nokia के वायर्ड बड्स फ्री दे रही है, जिसकी कीमत 3,599 रुपये है. इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और दूसरे रिटेल पार्टनर्स से खरीद सकते हैं. फिलहाल आप इस फोन को प्रीबुक कर सकते हैं. कंपनी इसके साथ लिमिटेड पीरियड ऑफर दे रही है.

यह भी पढ़ें: सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई, जान का खतरे को देखते हुए लिया गया फैसला

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें