होमउत्तर प्रदेशUP Municipal Elections: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव दिसंबर के दूसरे या...

UP Municipal Elections: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होंगे

निकाय चुनाव: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह के बीच कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के निकाय चुनाव को लेकर तैयारियों में तेजी आई है।

राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि नवंबर की 18 तारीख को निकाय चुनाव की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उसके बाद नगर विकास विभाग की ओर से सभी निकायों में पार्षद चुनाव के लिए वार्डों में आरक्षण निर्धारण किया जाएगा। इसके साथ ही नगर पालिका परिषद चेयरमैन, नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर निगम महापौर के लिए आरक्षण निर्धारित किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: अब छोटे गन्ना किसानों का हक नहीं मार पायेंगे गन्ना माफिया, जाने वजह!

यह भी पढ़ें: किसानो के लिए बुरी खबर, यदि 3 बार पराली जलाई तो जुर्माना के साथ नहीं मिलेगा अनुदान

अधिकारी ने बताया नवंबर के तीसरे सप्ताह तक आरक्षण निर्धारित होने के बाद उसकी सूचना आयोग को दी जाएगी। उसके बाद आयोग निकाय चुनाव का कार्यक्रम तय कर विभाग को भेजेगा। विभाग की मंजूरी के बाद आयोग की ओर से निकाय चुनाव के कार्यक्रम की अधिकृत घोषणा की जाएगी। 

आयोग की ओर से दिसंबर के दूसरे से तीसरे सप्ताह के बीच चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि नगर विकास विभाग ने सभी निकायों से 4 नवंबर तक आरक्षण का प्रस्ताव मांगा है।

आपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश में 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका परिषद और 546 नगर पंचायतों सहित कुल 763 नगर निकायों के चुनाव होने है. जिसकी तैयारियां योग कर रहा है.

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें