होमविज्ञान/तकनीकRealme Narzo 50i Prime भारत में लॉन्च,क्या है स्पेसिफिकेशन और कीमत

Realme Narzo 50i Prime भारत में लॉन्च,क्या है स्पेसिफिकेशन और कीमत

spot_img

Realme ने भारतीय बाजार में Realme Narzo 50i Prime को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले के साथ स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है। बैटरी की बात करें तो5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 5 दिनों तक ऑडियो प्लेबैक टाइम प्रदान करती है।

ग्राहकों के लिए Dark Blue और Mint Green कलर्स में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर चिपसेट और Android 11 (Go edition) पर काम करता है।

Realme Narzo 50i Prime के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Realme Narzo 50i Prime में 6.5 इंच की स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, 88.7 प्रतिशत रेशियो और 400 निट्स ब्राइटनेस है। यह फ़ोन ऑक्टा कोर Unisoc T612 SoC से लैस है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 11 पर बेस्ड Realme UI Go Edition पर काम करता है।

इसमें Realme Narzo 50i Prime में 8 मेगापिक्सल का AI मेन कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Narzo 50i Primeमें ड्यूल सिम स्मार्टफोन और डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। स्टोरेज के लिए इसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है जो कि 1TB तक बढ़ा सकते हैं। इसकी लंबाई 8.5mm मोटाई और वजन 182 ग्राम है।

Realme Narzo 50i Prime की कीमत और उपलब्धता

Realme Narzo 50i Prime के 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। वहीं 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन Dark Blue और Mint Green कलर्स में उपलब्ध हैं।

यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए amazon और Realme India पर उपलब्ध होगा। यह भारत में पहली बार 23 सितंबर को दोपहर 12 बजे अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2022 सेल के शुरू होने पर मिलेगा। हालांकि अमेजन प्राइम मेंबर्स 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे रियलमी नारजो 50आई प्राइम को ले पाएंगे।

यह भी पढ़ें : 

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें