Home विज्ञान/तकनीक Vivo V25 5G: कलर चेंजिंग पैनल के साथ Vivo V25 5G लॉन्च,...

Vivo V25 5G: कलर चेंजिंग पैनल के साथ Vivo V25 5G लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V25 5G Launched: Vivo ने अपने लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन  Vivo V25 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसमें 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है. इसके बैक पर कलर चेंजिंग पैनल दिया गया है।

Vivo V25 के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V25 में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इस फोन में 6.44-इंच की full HD+ AMOLED स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है. 256GB तक की मेमोरी दी गई है जिसे microSD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. 

Vivo V25 Android 12 OS बेस्ड Funtouch 12 पर काम करता है. इसमें 8GB तक रैम दी गयी है. रैम को 20GB तक बढाया जा सकता है. जिससे बेहतर मल्टी-टास्किंग हो पाएगी. 

वीवो V25 फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Bluetooth 5.2, dual-band Wi-Fi, GPS और एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है. 

अगर कैमरे की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है, इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Vivo V25 5G को एलिगेंट ब्लैक और सर्फिंग ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके बैक पैनल में कलर चेंज करने वाला फ्लूराइट AG ग्लास मिलता है, जो रोशनी पड़ने पर फोन के कलर को बदल देता है।

vivo v25 1 sixteen nine min

कीमत 

Vivo V25 5G 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है।इसे फ्लिपकार्ट से बिग बिलियन डे सेल में खरीदा जा सकेगा। 

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी: दुष्कर्म के बाद दोनों बहनों की गला दबाकर हत्या की फिर पेड़ से लटकाए शव, मुख्य आरोपी छोटू, जुनैद, सुहेल समेत 6 गिरफ्तार

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

आर्थिक रूप से असमर्थ बंदियों की निशुल्क पैरवी होगी: अपर जिला जज

हरदोई: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला...

जिला हरदोई ने प्रदेश में विकास कार्यों में पहला स्थान हासिल किया, डीएम ने बधाई

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जनपद की समस्त प्रशासनिक टीम की कड़ी मेहनत का प्रभाव लगातार सामने आ रहा...

बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस जिन पर 700 मुकदमे हैं दर्ज, यहाँ तक शाहरुख के साथ फिल्म करने से कर दिया था मना

बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिसके ऊपर लगभग 700 मुकदमे दर्ज है जिसने तीनो खान के साथ फिल्म करने से मना कर...

उद्योगपतियों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जायेगा: जिलाधिकारी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक हुई। जिलाधिकारी...