होममनोरंजनफार्महाउस में ही सलमान खान की हत्या का था प्लान, लॉरेंस बिश्नोई...

फार्महाउस में ही सलमान खान की हत्या का था प्लान, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्लान का हुआ खुलासा

spot_img

सलमान खान लंबे समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की रडार पर हैं इस वजह से सलमान की जान पर लगातार खतरा बना हुआ है. ये जानकर आप हैरान होंगे कि सलमान को अपना टारगेट बनाने की बिश्नोई गैंग ने एक बार नहीं बल्कि दो बार कोशिश की थी. गनीमत ये रही कि दोनों बार सलमान पर हमला करने की बिश्नोई गैंग की साजिश नाकाम हुई थी. इसका बात का खुलासा पंजाब पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया था.

सलमान खान को मारने की थी पूरी साजिश?

लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला हत्या से पहले सलमान खान को मारने का प्लान तैयार कर लिया था. इस प्लान का लीडर था गोल्डी बराड़ और कपिल पंडित मुंबई के पनवेल में कपिल पंडित,दीपक मुंडी, सन्तोष जाधव अपने शूटर्स के साथ एक किराए का कमरे में रुकने गए थे.

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी: दुष्कर्म के बाद दोनों बहनों की गला दबाकर हत्या की फिर पेड़ से लटकाए शव, मुख्य आरोपी छोटू, जुनैद, सुहेल समेत 6 गिरफ्तार

आपको बताते चले बॉलीवुड स्टार सलमान का पनवेल में फार्महाउस है. उसी फार्महाउस के रास्ते मे लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स ने बाकायदा रैकी की थी उसके बाद ही कमरा किराए पर लिया था और वहां करीब डेढ़ महीने रूके रहे. लॉरेंस बिश्नोई के इन सभी शूटर्स ने उस कमरे में ही सलमान पर अटैक में उपयोग होने वाले हथियार, पिस्टल, कारतूस आदि मौजूद रखे थे.

बिश्नोई गैंग के शूटर्स ने यह तक पता कर रखा था कि जब से सलमान खान का हिट एंड रन मामले में नाम सामने आया था तबसे सलमान की गाड़ी की स्पीड में बहुत कम होती है. पनवेल फार्महाउस में सलमान खान जब भी आते हैं उनके साथ अधिकतर शेरा मौजूद होता है.

जिस सड़क से होते हुए सलमान के पनवेल फार्महाउस का रास्ता जाता है शूटर्स ने बाकायदा उस सड़क की भी रेकी कर रखी थी . शूटर्स ने अंदाजा लगाया था कि सड़क पर काफी गड्ढे हैं तो सलमान की गाड़ी की स्पीड फार्महाउस तक लगभग 25 किलोमीटर प्रति घंटे की ही रहेगी.

शूटर्स ने फार्महाउस के गार्ड्स तक से सलमान खान का फैन बनकर दोस्ती कर ली थी, ताकि सलमान खान के हर मूवमेंट की जानकारी शूटर्स को मिल सके. आपको बता दें सलमान खान दो बार उस दौरान अपने फार्महाउस पर आए भी थे, पर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स हमला करने से चूक गए थे.

सिद्धू मूसेवाला के हत्या के बाद सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. सलमान खान के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान बेंच पर एक लेटर रखा हुआ मिला था. लेटर में लिखा था- तुम्हारा मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे. कहा जाता है कि ये धमकी भरा लेटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से था.

इस धमकी के बाद सलमान ने पुलिस को दिए अपने बयान में किसी पर शक नहीं जताया था. जान से मारने की मिली धमकी की वजह से सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इतना ही नहीं सलमान को गन लाइसेंस भी जारी हुआ है. धमकी को मुंबई पुलिस ने गंभीरता से लिया है.

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें