Homeउत्तर प्रदेशहत्या कर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक गिरफ्तार

हत्या कर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक गिरफ्तार

मेरठ: हत्या कर फरार आरोपियों की परतापुर थाना क्षेत्र में एसओजी टीम की मुठभेड़ में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया।

गिरफ्तार किये गए आरोपी के पैर में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है साथ ही पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। 

शास्त्रीनगर में बुधवार को खुलेआम बदमाशों ने प्रदीप शर्मा नाम के व्यक्ति को गोली मार दी थी जिससे प्रदीप की मौत हो गयी थी। इस हत्या के बाद आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया था वहीं गोलियां चलाने वाले हत्यारों को पकड़ने के लिए मेरठ एसओजी टीम को लगाया गया था।

मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम ने हत्या करने वाले आरोपियों को परतापुर थाना क्षेत्र के लाल क्वार्टर इलाके में घेर लिया। पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर भी गोली चला दी।

meerut news 1663222477

पुलिस ने अपना बचाव करते हुए मुठभेड़ के दौरान आरोपी समीर निवासी गेसूपुर थाना भावनपुर को मार दी जो उसके पैर में लगी और वह वहीँ गिर पड़ा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

दूसरा आरोपी मनीष वहां से भागने में कामयाब हो गया। एसओजी टीम और पुलिस ने सर्च अभियान चलाया पर आरोपी मनीष को पकड़ने नाकाम रही ।

घायल आरोपी समीर को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।आरोपी समीर के पास पुलिस को एक देसी पिस्टल, खोखा व कारतूस बरामद किया है। दूसरे आरोपी मनीष की तलाश तेज कर दी है। एसपी सिटी पीयूष मौके कहा कि घटना में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना