Smart TV 5A Pro 32: शाओमी ने अपने 5A टीवी सीरीज में एक और प्रोडक्ट को शामिल कर लिया है। इस सीरीज में शाओमी ने मंगलवार को 5A Pro 32 स्मार्ट टीवी को भारतीय मार्केट में पेश किया है। Smart TV 5A Pro 32 को बेजल-लेस प्रीमियम मेटल डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इस टीवी में 32 इंच की स्क्रीन के साथ एलीगेंट डिजाइन और कई पावरफुल फीचर्स मिलते हैं। टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 24W का साउंट आउटपुट दिया गया है। चलिए इस टीवी के अन्य स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
Xiaomi Smart TV 5A Pro 32 की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्ट टीवी को Android TV 11 आधारित Patchwall4 OS के साथ पेश किया गया है। इस टीवी में 32 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलती है, जो 1366×768 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ आती है। इसमें विविड पिक्चर इंजन का सपोर्ट भी दिया गया है।
Xiaomi Smart TV 5A Pro 32 में क्वाड कोर Cortex A55 प्रोसेसर और 1.5 जीबी रैम के साथ 8 जीबी स्टोरेज मिलती है। साउंड की बात करें तो इसमें डुअल स्पीकर के साथ 24W का साउंड आउटपुट मिलता है। साथ ही डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट भी दिया गया है। टीवी में यूनिवर्सल सर्च, किड्स मोड्स जैसे कई फीचर्स भी दिए गए हैं।
टीवी में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट और लो लेटेंसी मोड का सपोर्ट भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में ब्लूटूथ V5, डुअल-बैंड वाई-फाई, 2 USB पोर्ट, 2 HDMI पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है।
Xiaomi Smart TV 5A Pro 32 की कीमत
शाओमी स्मार्ट टीवीको 16,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस टीवी को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, Mi Homes, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
- यह भी पढ़े :
- Hardoi News: तिरंगा हमारे देश के शहीद वीर जवानों की पहचान:- आकांक्षा राना
- पेशी पर आए आरोपी को जिला अदालत के बाहर गोलियों से भूना