कानपुर: आईआईटी छात्र ने मंगलवार रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव हॉस्टल के कमरे में लटका हुआ पाया गया। पुलिस सूचना पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने छात्र के परिवार को घटना के बारे में सूचित किया है। वाराणसी के निवासी प्रशांत सिंह, आईआईटी मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रहे थे।
पुलिस ने बताया मंगलवार रात करीब दस बजे हॉस्टल में रहने वाले साथी छात्रों ने प्रशांत का बंद कमरा खटखटाने पर नहीं खोला जिसके बाद उन्होंने IIT प्रशासन को जानकारी दी। आईआईटी प्रशासन ने किसी तरह से दरवाजा खोलकर उसको फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उस को मृत घोषित कर दिया। तब आईआईटी प्रशासन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया प्रशांत के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। कुछ ही घंटों वाह पहुंच जाएंगे जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसीपी ने बताया घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामले की तफ्तीश हर बिंदु पर की जा रही है। साथी छात्रों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। जो तथ्य जांच में आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- यह भी पढ़ें :
- Hardoi News: बोलेरो-कार की टक्कर, जेई की मौके पर ही मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल
- मुख्तार अंसारी के करीबी अफरोज खां की 42 करोड़ की संपत्ति कुर्क