होमसीतापुरउप मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं को किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं को किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

spot_img


बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों का हुआ है विकास-मा0 उप मुख्यमंत्री।

सीतापुर : मा0 उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने जनपद सीतापुर में लोक निर्माण विभाग एवं सेतु निगम की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम का आयोजन महमूदाबाद स्थित जवाहर लाल नेहरू पालिटेक्निक कालेज के प्रांगण में गुरूवार को किया गया।

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने 7588.35 लाख की लागत से निर्मित जनपद सीतापुर में सीतापुर-लखीमपुर राज्य मार्ग सं0-21 पर ब्राड गेज रेलवे सम्पार सं0-73ए, सीतापुर-लखीमपुर सेक्शन पर 04 लेन रेल उपरिगामी सेतु का लोकार्पण किया, जिसकी लम्बाई 1.025 किमी0 है।

इसके अतिरिक्त उन्होंने 15964.040 लाख की 80 योजनाओं का लोकार्पण एवं 1897.05 लाख लागत की 32 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया, जिसमें लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड, निर्माण खण्ड, निर्माण खण्ड-1, निर्माण खण्ड-4 की परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किये। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियेां को गोल्डेन कार्ड का वितरण किया तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत सामुदायिक शौचालय का प्रबंधन एवं संचालन हेतु महिला सहायता समूहों को सांकेतिक रूप से चाभी हस्तान्तरित की।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने लोकार्पण एवं शिलान्यास के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के सबका साथ एवं सबका विकास कर रही है। सभी क्षेत्रों का बिना किसी भेदभाव के विकास हो रहा है। देश एवं प्रदेश का भी निरन्तर विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों से जनपद सीतापुर का भी तेजी से विकास सम्भव हो सका है।

केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के खजाने सीतापुर के लिये खुले हैं। शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में बताते हुये मा0 उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना किसी भ्रष्टाचार एवं बिना किसी विलम्ब के पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है। लाभार्थी को दिया जाने वाला लाभ सीधे उनके बैंक खातों के माध्यम से प्राप्त हो रहा है। किसानों के हितार्थ मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 6000 रूपये की राशि पात्रों के खातों में भेजी जा रही है।

सरकार के प्रयासों से प्रदेश में सुशासन की स्थापना हुयी है तथा अपराधियों को दण्डित किया गया है। प्रदेश में सड़कों का जाल बिछानें के साथ-साथ विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ की गयी है। गरीबों के लिये आवास, शौचालय, विद्युत कनेक्शन, गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 05 लाख रूपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा आदि के संबंध में संचालित योजनाओं से निरन्तर लाभान्वित किया जा रहा है। सुशासन, विकास के साथ-साथ प्रदेश सरकार गरीबी से मुक्ति की दिशा में निरन्तर कार्य कर रही है।


कार्यक्रम के दौरान मा0 सांसद सीतापुर श्री राजेश वर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती श्रद्धा सागर, मा0 विधायक बिसवां श्री महेन्द्र सिंह यादव, विधायक सेउता श्री ज्ञान तिवारी, विधायक महोली श्री शशांक त्रिवेदी, विधायक हरगांव श्री सुरेश राही, मा0 विधायक मिश्रिख श्री रामकृष्ण भार्गव, मा0 विधायक लहरपुर सुनील वर्मा, पूर्व मंत्री डा0 अम्मार रिजवी, भाजपा की क्षेत्रीय महामंत्री श्रीमती नीरज वर्मा, मा0 अध्यक्ष उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 डा0 लाल जी प्रसाद निर्मल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अचिन मेहरोत्रा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें