होमसीतापुर15 दिन में 15 की मौत, 20 से अधिक कोरोना संक्रमित

15 दिन में 15 की मौत, 20 से अधिक कोरोना संक्रमित

spot_img

सीतापुर। लहरपुर कोरोना संक्रमण लहरपुर कस्बे में फैल चुका है। दो सप्ताह के अंदर करीब 15 लोगों की कोविड, बुखार व खांसी के चलते मौत हो गई। 20 से अधिक लोग संक्रमित हैं लेकिन यहां पर स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका मरीजों को सुविधाओं दे पाने में नाकाम साबित हो रहा है।

यह भी पढ़े : एक कोरोना संक्रमित की मौत, 83 निकले पॉजिटिव

लहरपुर कस्बा संक्रमण की चपेट में आ गया है। यहां पर मौत व नए केस मिलने का सिलसिला जारी है। पिछले दो सप्ताह में 15 मौतें हो चुकी हैं। इसमें कोविड से तीन मौतें सरकारी आंकड़ों में दर्ज हैं। 12 लोगों की मौत कोरोना से नहीं होना बताया गया पर इन लोगों में कोरोना के लक्षण मौजूद थे। यह लोग बुखार, खांसी, गले में दर्द से जूझ रहे थे। पहले इन लोगों ने प्राइवेट चिकित्सकों को दिखाया, जब फायदा नहीं हुआ तो सीएचसी की ओपीडी सेवा बंद होने से इधर-उधर से इलाज कराते रहे।

इसके चलते किसी का ऑक्सीजन लेवल कम हुआ तो किसी को सांस लेने में दिक्कत के चलते उसकी घर पर ही मौत हो गई। इन मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम इनके परिजनों की जांच करने भी नहीं पहुंची। इनके परिजन भी संक्रमित हो गए हैं। इन मौतों से कस्बे में हड़कंप मच गया है। काजीटोला, मीराटोला, शेखटोला में नए केस आए हैं।

यह भी पढ़े : सड़क जाम करने के मामले में 7 नामजद, 40 अज्ञात पर रिपोर्ट

लहरपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. आनंद मित्रा ने बताया कि कोविड मरीज मिलने पर उनके परिजनों की जांच कराई जा रही है। गांवों में टीमें भेजकर संदिग्धों की जांच हो रही है। उनको दवाइयों की किट दी जा रही है।

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें