Homeसीतापुरपैसे न देने पर पिता को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

पैसे न देने पर पिता को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

सीतापुर: जिले के सकरन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पुत्र ने अपने पिता से पैसे मांगे पैसे न देने पर पुत्र ने पिता को डंडे से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने आरोपी पुत्र को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। मामला थाना सकरन क्षेत्र के ग्राम पंचायत किरतापुर का है।

शत्रोहन लाल (50) रविवार रात अपने घर चारपाई पर बैठकर खाना खा रहा था तभी उसका बेटा अखिलेश घर पहुंचा। बेटे ने पिता से खर्चे के नाम पर पैसे की मांग की। पिता ने पैसे देने से मना कर दिया । अखिलेश को गुस्सा आ गया। उसने वहीं पड़े डंडे से पिता पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया।

पिता के शोर किये जाने पर पड़ोसी इकट्ठा हो गए। घर पहुंचे लोगों ने बीचबचाव करते हुए अखिलेश को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने घटना के सम्बन्ध में सकरन पुलिस को सूचना दी गई। शत्रोहन की हालत नाजुक देख लोग उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने आरोपी पुत्र अखिलेश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। एसओ सकरन मनीष कुमार ने बताया कि पुत्र की पिटाई से पिता की मौत होने की बात सामने आ रही हैं। आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक का शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। घटना के सापेक्ष में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें